कार में लगी ब्लैक फिल्मों पर भी की गई एमवी एक्ट की कार्यवाही
बिलासपुर@M4S:शहर में बड़ रहे अपराधो पर नियंत्रण लगाने एवम आए दिन हो रहे वाहन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने बिलासपुर पुलिस ने बीती रात सभी चौक चौराहों में विशेष अभियान चलाकर वाहनों की चेकिन की ।
इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालो की गाड़ियों को जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया, कही कार में लगे ब्लैक फिल्म को निकलवा कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई ।
ये भी पढ़ें:AAJ KA RASHIFAL15JUNE2023: पारिवारिक कार्यों में बाधा दूर होगी, मित्रों का सहयोग मिलेगा
जिले के पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह भापुसे.के सख्त निर्देशो के बाद अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल रा.पु.से.,एव अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा रा.पु.से.,के नेतृत्व में बिलासपुर के सभी ग्रामीण थाना एवं शहर के गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक हुंडई चौक, महामाया चौक,मंगला चौक,श्रीकांत वर्मा मार्ग, गुरुनानक चौक,गुम्बर चौको पर पुलिस द्वारा सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाकर सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।
इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 30 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के साथ ही कुल 151 लोगों के विरुद्ध यातायात नियमों के उलंघन पर कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान 52400 रुपए शमन शुल्क लिया गया है ।
ये भी पढ़ें:CSIR UGC NET 2022-23 ANSWER KEY: सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर-की रिलीज, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड