राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सड़क डामरीकरण कार्य का किया भूमिपूजन

- Advertisement -

कोरबा@M4S: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सुनालिया चौक से होते हुए अग्रसेन तिराहा तक सड़क डामरीकरण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर  राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति  श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।


नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत सुनालिया चौक से अग्रसेन तिराहा तक किये जा रहे सड़क डामरीकरण कार्य का राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  जयसिंह अग्रवाल ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के शासन काल में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य किया जा रहा है। बिजली, पानी व सड़क इन मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति समान रूप से की जा रही है, जिले में सड़क नाम की कोई विशेष समस्या अब नहीं रह गई है।  राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सड़क, शिक्षा, चिकित्सा एवं सड़कों की मरम्मत  आदि के कार्य नियमित रूप से क्षेत्र में किये जा रहे हैं तथा हर वार्ड विकास कार्य से अछूता नहीं है।
उन्होने कहा कि कोरबा शहर के सभी प्रमुख मार्गो व आवासीय तथा व्यवसायिक क्षेत्रों की सडकों की डामरीकरण, सड़कों का नवीनीकरण व जीर्णोद्धार के कार्य व्यापक पैमाने पर किए गए हैं, जो अभी निरंतर जारी हैं। कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सड़क संबंधी समस्त समस्याओं का सम्पूर्ण निदान किया गया है।
महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आमनागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता की दिशा में व्यापक पैमाने पर कार्य हुए हैं, सड़कों के साथ-साथ पानी, बिजली, स्ट्रीट लाईट सहित अन्य मौलिक सुविधाओं की सहज  उपलब्धता यहॉं के नागरिकों को  सुगम रूप से प्राप्त हो रही है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल का निरंतर मार्गदर्शन शहर के विकास हेतु प्राप्त हो रहा है, जिसके लिए मैं राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हॅूं।
भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, रवि चंदेल, एल्डरमेन आरिफ खान, अभिनव तिवारी, पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल, रजा, नगर पालिक निगम केरबा अधिकारी कर्मचारीगण आदि के साथ काफी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!