अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह: अमेरी फाटक, जयरामनगर फाटक, चक्रधर नगर फाटक सहित मंडल के विभिन्न फाटकों पर सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का दिया  परामर्श 

- Advertisement -

रायगढ़ स्टेशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को दी गई संरक्षा संबंधी जानकारी 

बिलासपुर@M4S:अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरुकता दिवस के अवसर पर सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने मंडल संरक्षा संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर व्दारा दिनांक 10 जून 2023 से 16 जून 2023 तक अंतराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 07 दिनों का विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है,


इस अभियान के तहत आज संरक्षा सलाहकारों तथा नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, स्काउट गाइड व विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों द्वारा अमेरी फाटक, जयरामनगर फाटक, चक्रधर नगर फाटक सहित विभिन्न फाटकों में पाम्पलेट बाँटकर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित फाटक पार करने के बारे में समझाएं दी गई इस दौरान पैदल जाने वाले नागरिक, मोटर साइकिल चालक ट्रक एवं डंपर चालकों को फाटक पार करने में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ अपने जान-माल की रक्षा एवं रेलवे की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाडी को धीमा चलाने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श दिया गया.

इसके साथ ही रायगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1, 2 और 3 में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समपार फाटकों में होने वाली घटनाओं की जीवंत प्रस्तुति देकर यात्रियों को समपार फाटक पार करने की सुरक्षात्मक जानकारी दी गई. साथ ही उनसे आग्रह किया गया कि रेल पर सेल्फी नहीं लें, चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए हमेशा फुट ओव्हरब्रिज का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें:CSIR UGC NET 2022-23 ANSWER KEY: सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर-की रिलीज, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 

इसके अलावा मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्री उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी यात्रियों को बंद समपार फाटक को पार नहीं करने तथा फाटक खुले रहने पर सुरक्षित ढंग से समपार फाटक पार करने की जानकारी दी जा रही है | रेलवे प्रशासन सभी से आग्रह करता है कि समपार फाटक पार करते समय अपनी गाडी को धीमा चलाएं, सिंग्नल को देखें यदि सिग्नल हरा हो तो ही आगे बढें। फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करें, हडबडाहट में अपनी जान जोखिम में ना डालें। समय बहुमूल्य है परन्तु जीवन अमूल्य है। कृपया सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।

ये भी पढ़ें:BREAKING NEWS:बुधवारी के सब्जी बाज़ार में लगी भीषण आग,50 से अधिक अस्थायी दुकानें जल कर खाक, एम एल ए शैलेश पाण्डेय ने प्रभावितों के लिए मांगी आर्थिक मदद,देखें वीडियो 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!