नई दिल्ली(एजेंसी):केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में 10वीं पास सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे देश भर के लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। इन विभागों में 10वीं पास योग्यता वाले हजारों पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ (MTS) एवं हवलदार (CBIC व CBN) परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। आयोग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2023 को आज यानी बुधवार, 14 जून को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in से परीक्षा अधिसूचना डाउनलोड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:SUMMER EFFECT:अब स्कूल 27 जून को खुलेगा, मुख्यमंत्री ने गर्मी की वजह से दिया आदेश
SSC MTS Notification 2023: आज से ही शुरू हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2023 जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी आज, 14 जून से ही शुरू हो जाएगी। निर्धारित शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले रजिस्ट्रेशन और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। एसएससी ने एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 जुलाई निर्धारित की है।
ये भी पढ़ें:AADHAAR CARD UPDATE ONLINE: घर बैठे कैसे करें आधार अपडेट, फ्री मिल रही सुविधा का अंतिम दिन आज
SSC MTS Notification 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक, हाई स्कूल, सेकेंड्री) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, आयु 1 जनवरी 2024 को 18 से 25 वर्ष के बीच हो। वहीं, हवलदार पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:AAJ KA RASHIFAL 14JUNE2023 राशिफल:जानिए कैसा रहेगा आपका दिन