कोरबा@M4S:विद्या भैय्या जिंदादिल इंसान थे। उनके सरल व्यक्तित्व के सामने सब नतमस्तक हो जाते थे। उनके यहां जाने वाला कोई भी व्यक्ति मायूस होकर नही लौटा। उक्त कथन आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय कोरबा में आयोजित पूर्व केन्द्रीय मंत्री, शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल की दसवी पुण्यथिति पर यह विचार जिला कांग्रेस ग्रामीण के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने व्यक्त किया। उन्होने दिवंगत नेता के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनसे जुड़ी यादों को साझा किया। महामंत्री लक्ष्मीनारायण देवागन ने भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि विद्या भैय्या मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत थे। विद्या जीं संगठन को लेकर काफी निष्ठावान रहा करते थे। यही कारण है कि प्रदेश की राजनीति में उन्हे विशेष सम्मान प्राप्त था। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सल हमले ने उन्हे हमसे छीन लिया।
पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि विद्या भैया का प्रदेश और देश के विकास में अहम योगदान रहा। उन्होने बड़े प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने में विशेष रूचि ली। इसका लाभ क्षेत्र को लगातार प्राप्त हो रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय महामंत्री सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि विद्या भैया के अवसान से जो कमी आई है उसकी पूर्ति होना मुश्किल है। मौजूदा दौर में हमें संकल्प लेना होगा कि विद्या भैया के अधूरे सपने को पूरा करें।
इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर विद्या भैया के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई और उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सेवती श्रीवास, सविता श्रीवास, प्रिती महंत, रिमा पाल उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पं. विद्याचरण शुक्ल की मनाई गई दसवी पुण्यथिति
- Advertisement -