CUET UG 2023 FINALPHASE EXAM: सीयूईटी यूजी फाइनल फेज एग्जाम डेट रिलीज, 12 से 17 जून तक होगी परीक्षा

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी फाइनल फेज एग्जाम की डेट रिलीज कर दी गई है। यह परीक्षा 12 से 17 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषणा की है अंतिम चरण की परीक्षा 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जून, 2023 को कुछ शहरों में आयोजित की जाएगी, जहां पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या बहुत बड़ी है। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:JOBS RESULTS 2023 : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-इग्नू समेत कई विभागों में निकलीं नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

आधिकारिक नोटिस में यह भी कहा गया है कि, वे सभी उम्मीदवार, जिन्हें अभी तक एडमिट कार्ड / सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी नहीं किया गया है या फिर उनके द्वारा आवेदन में चुने गए किसी भी टेस्ट पेपर को अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है, उन्हें चरण 6 यानी कि फाइनल में शामिल किया जाएगा। 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जून 2023 सीयूईटी (यूजी) 2023 के लिए अंतिम चरण होगा। हालांकि, रिजर्व डेट के तौर पर 21, 22 और 23 जून 2023 को रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:CG GOVT. JOB ALERT:छत्तीसगढ़ में 12,489 शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती, इस तारीख से भरे जाएंगे ऑनलाईन आवेदन,इस लिंक को क्लिक कर भरे आवेदन

सीयूईटी यूजी परीक्षा का पांचवां चरण आज से शुरू

सीयूईटी यूजी परीक्षा का पांचवां चरण आज, 9 जून से शुरू हो रहा है। यह 11 जून, 2023 को समाप्त होगा। वहीं, लगभग 1.27 लाख उम्मीदवार इस फेज में शामिल होंगे। वहीं इस परीक्षा के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं। हाल ही में फेज फर्स्ट से चौथे चरण की परीक्षाएं  सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी।

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क 

सीयूईटी यूजी एग्जाम 2023 के संबंध में और स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 011 – 40759000 / पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, कैंडिडेट्स चाहें तो [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!