CG VYAPAM:व्यापम में फार्म भरने बनानी होगी प्रोफाईल  अभ्यर्थी प्रोफाइल बनाने में दिखा रहे दिलचस्पी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अभ्यर्थियों को प्रोफाइल बनाने की सुविधा दी है। वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल के जरिए अभ्यर्थी कई परीक्षाओं के लिए आसानी से आवेदन भर सकेंगे। इस व्यवस्था से अभ्यर्थी को आवेदन करते समय बार-बार अपनी मूल जानकारी आवेदन में भरने की जरूरत नहीं होगी। प्रदेशभर में व्यापमं की वेबसाइट पर अब तक अभ्यर्थियों के 7 लाख 80 हजार 117 प्रोफाइल बन चुके हैं और विभिन्न पदों के लिए 12 लाख 26 हजार आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं। कोरबा में भी अभ्यर्थी प्रोफाइल बनाने दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:TRIBUTE:ट्रेन हादसे के मृतकों को मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि  कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक पर आयोजित हुई सभा
व्यापम ने ऑनलाईन आवेदन में हुई गलती सुधारने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया है। अभ्यर्थियों द्वारा वेबसाईट पर बनाए गए प्रोफाइल में त्रुटि होने की स्थिति में 20 दिनों के भीतर सुधारने का मौका दिया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आवेदन सुधारने की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद प्रोफाइल सुधारना सही नहीं होगा, क्योंकि इससे आवेदन पत्र में गलती रह जाने की संभावना बनी रहेगी।20 दिनों के भीतर प्रोफाइल में ऑनलाईन सुधार न करने पर अभ्यर्थी को व्यापमं आकर ऑफलाईन सुधार कराना होगा। साथ ही इन 20 दिनों में प्रोफाइल में ऑनलाईन सुधार नहीं करने पर ही आवेदक को 200 रूपए देने होंगे और ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अभ्यर्थी आवेदन करने में पर्याप्त सावधानी बरतें और लापरवाही की वजह से सेवा में नियुक्ति के दौरान आने वाली परेशानियों से बच सकें।

ये भी पढ़ें:स्वामी आत्मानंद विद्यालय में रोपे गए ग्राफ्टेड प्लांट्स  छाया के साथ बच्चों को मिलेंगे फल

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डलॉअभ्यर्थियों के प्रोफाइल को जल्द ही आधार से जोडऩे की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस व्यवस्था से किसी भी आवदेक को ऑफलाईन प्रोफाइल सुधारने के लिए व्यापमं आने की जरूरत नहीं होगी। आवेदक ऑनलाईन घर बैठे ही अपने प्रोफाइल में सुधार कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ में इस वक्त बंपर भर्तियां निकाली गयी है और लाखों की संख्या में युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। ऐसे में पंजीयन के बाद ही आवेदन भरे जा रहे हैं और प्रोफाइल तैयार करने से विभिन्न पदों के लिए आसानी से आवेदन किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:BABY ELEPHANT:जल क्रीडा में मस्त रहे दंतैल

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!