राजस्व मंत्री ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया

- Advertisement -

कोरबा@M4S:राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में विधायक मद से 10 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 08 धनुहार मोहल्ला में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शुक्रवार को सायंकाल में भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर  राजकिशोर प्रसाद द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण एवं एल्डरमैन गण आदि उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र. 08 धनुहार मोहल्ला बस्ती में भूमिपूजन करते हुए लोकार्पण पट्टिका का अनावरण भी किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो, सभी क्षेत्रों में विकास कार्य समान रूप से किया जा रहा है। बिजली, पानी व सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति समान रूप से किया जा रहा है, कोरबा क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य भी द्रूत गति से चल रहा है। उन्होने कहा कि कोरबा को समस्यामुक्त शहर बनाना तथा इसका सर्वांगीण विकास कर कोरबा को विकसित शहर का स्वरूप देना मेरा पुराना सपना रहा है। वर्तमान में कोरबा को समस्याविहीन शहर बनाने की दिशा में हर क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:AAJ KA RASHIFAL5JUNE2023 राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन


भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि निश्चित रूप से कोरबा का जो विकास तेजी से हुआ हैं तथा आज कोरबा नगर निगम का जो विकसित स्वरुप हम देख रहे हैं उसमें राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की भूमिका व योगदान रहा है। कोरबा नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत जनमानस की जो भी छुट-पुट समस्या है उसका भी पूर्ण रूप से निदान किया जा रहा है, इसके साथ-साथ क्षेत्रवासियों को बिजली व सड़क की समस्या से भी बड़ी राहत मिली है।
भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद संतोष लांझेकर, रूपसिंह गोंड़, एल्डरमेन सनददास दीवान, बिसाहू कुंभकार, जीवन सिंह धनुहार, रामचरण धनुहार, कुमार सिंह धनुहार, रामसनेही श्रीवास, लोकनाथ महंत, कमल यादव, सत्यप्रकाश साहू, संतोष उइके, मोहनलाल यादव, मो.नियाज खान, प्रशांत कौशिक आदि के साथ निगम के अधिकारी व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:VOTER ID:वोटर आईडी में ऑनलाईन सुधार की सुविधा  कार्डधारी पोर्टल में क्लिक कर पा सकते हैं समाधान

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!