कोरबा@M4S:कोरबा जिले के रिहायशी क्षेत्र मानिकपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शासकीय बैंक में जहरीला नाग निकलने से अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई, जिसके बाद वहां के स्टेट ऑफिसर ऋतुराज सोनी के कहने पर वहां के कर्मचारी बी.पी साहू के द्वारा आरसीआरएस संस्था के प्रमुख सर्पमित्र अविनाश यादव को इसकी जानकारी दी गई.
यह वाक्या आज सुबह स्टेट बैंक मानिकपुर का है, जहां सर्वर रूम में फाइल के ऊपर 1 कोबरा फन फैला आराम फरमा रहा था, जिसे देख वहां के कर्मचारियों के होश उड़ गए, और वहां शोरगुल होने लगा, जिससे सांप इधर उधर भागने लगा, तो लोग उस नजारे को देख काफी भयभीत हो गए, जिसके बाद वहां के स्टेट ऑफिसर मिस्टर सोनी के द्वारा तत्काल सर्पमित्र अविनाश यादव को कॉल कर इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद देरी न करते हुए सर्पमित्र अविनाश यादव वन विभाग को सूचित कर अपने टीम के सदस्य उमेश व गौरव के साथ उस स्थान पर पहुंचे,
ये भी पढ़ें:आकाशीय बिजली के खतरे से अलर्ट करेगी दामिनी एसईसीएल ने ऐप इस्तेमाल के दिए निर्देश
जब वे वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि सांप शोरगुल के वजह से इधर से उधर भाग रहा था, जिसे काफी मशक्कत के बाद सर्पमित्रो ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया, जिसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों के द्वारा उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई, जिसके बाद सर्पमित्रों द्वारा पास के ही जंगल में उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया