बिलासपुर@M4S:शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए अंजुमने अशरफरिया चैरिटेबल ट्रस्ट और बिलासपुर ज़कात फाउंडेशन ने संयुक्त कार्यक्रम कर बच्चों को किया जकात राशि का वितरण किया गया,जिसमें समाज के वह बच्चे जिनका अच्छा परफारमेंस शिक्षा में है, और पैसों की वजह से वह आगे की पढ़ाई, पर हो रही दिक्कतों से परेशान ना हो इसलिए यह अनूठी पहल की है,और जो गरीब परिवार से वास्ता रखते हैं उन बच्चों की मदद के लिए ट्रस्ट और फाउंडेशन आगे आया है, अंजुमने अशरफिया चैरिटेबल ट्रस्ट वह बिलासपुर जकात फाउंडेशन जो ज़कात की रकम हासिल हुई है वह उन बच्चों को उनकी शिक्षा और दीक्षा के लिए यह राशि काम आएगी, कार्यक्रम के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि के अशरफिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जनाब शौकत अली और जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज खान पाशा और समिति के सदस्य जनाब गौस मोहम्मद, सैयद रज्जाक अली, मोहम्मद इमरान, आमिर खान, कादिर भाई रफीक, शारिक, रिजवान, आबिद, तमाम लोग इस्मीन शरीफ द्वारा गरीब बच्चों को दी गई और ताकि वह आगे की अपनी शिक्षा और पढ़ाई अच्छे से जारी रख सके,इससे पहले भी अंजुमने अशरफरिया चैरिटेबल ट्रस्ट और बिलासपुर ज़कात फाउंडेशन समाज को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर उनकी जरूरत को मुहैया कराने और इस तरह का उत्कृष्ट कार्य जहां जहां पर समाज में परिवार के बच्चे जो पैसों की वजह से शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने में मदद के लिए बिलासपुर जकात फाउंडेशन और अंजुमन ए अशरफ या चैरिटेबल ट्रस्ट जरूर पहुंचेगी, शिक्षा के स्तर पर काम करने के लिए ताकि बच्चे आगे बढ़ सके,
इसलिए, ट्रस्ट और फाउंडेशन ने,समाज के जागरूक लोगों से अपील की है कि वह आगे आए और कौम के बच्चों की शिक्षा के लिए बढ़-चढ़कर इसमें भागीदार बने, इस तरह आज कुल मिलाकर समाज के इतने बच्चों को यह राशि का वितरण किया गया है ताकि वह अपनी शिक्षा और दीक्षा पर आने वाली कठिनाइयों को इस राशि के सहायता से उसे दूर कर अपनी शिक्षा निरंतर जारी रख सकें और समाज का नाम गौरवान्वित कर सकें, इस पूरे कार्यक्रम में डॉक्टर नजमी डायरेक्टर एमडी एसईसीआर बिलासपुर, शेख नजीरुद्दीन सभापति नगर निगम बिलासपुर, शहजादी कुरैशी पार्षद, एहसान अहमद एमडी अंबुजा सीमेंट, सैयद मकबूल अली एल्डरमैन, जागीर आगा साहब इमाम हुसैनी मस्जिद गुलाम ईशा साहब इमाम पुरानी मस्जिद, और बड़ी संख्या में चैरिटेबल ट्रस्ट बिलासपुर ज़कात फाउंडेशन के निंबाराम मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन अंजुमन ए अशरफ या चैरिटेबल ट्रस्ट और बिलासपुर जकात फाउंडेशन के सदस्य गौस मोहम्मद ने किया।