Train Accident: ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 70 की मौत और 350 से ज्यादा घायल; मुआवजे का एलान

- Advertisement -

बालेश्वर(एजेंसी):ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बाहानगा स्टेशन के निकट हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। इस हादसे में 70 से ज्यादा की मौत हो गई है, जबकि 350 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें:AAJ KA RASHIFAL 3JUNE2023 राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की है। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए।

ये भी पढ़ें:कोरबा का राम दरबार बनकर तैयार, अयोध्या की मिट्टी से स्वामी निश्चलानंद महाराज की मौजूदगी में होगी प्राण प्रतिष्ठा फिर जया किशोरी करेंगी कथा : जयसिंह अग्रवाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

PMO ने पीड़ितों को 2-2 लाख रुपये सहायता राशि देने का किया एलान

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, जबकि घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि देने का एलान किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!