सी शिवकुमार ने संभाला एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र-II और यूएसएससी कार्यकारी निदेशक  का कार्यभार

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: सी शिवकुमार दिनांक 01 जून, 2023 को एनटीपीसी नवा रायपुर का कार्यभार क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र -II और यूएसएससी) के रूप में संभाला। इससे पहले वे, एनटीपीसी नवा रायपुर में यूएसएससी (यूनिफाइड शेयर्ड सर्विसेज सेंटर) के रूप में कार्यरत थे।

सी शिवकुमार, कार्यकारी निदेशक श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरुपति मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 1985 में एनटीपीसी के साथ ईटी के रूप में अपनी यात्रा शुरू की और एनटीपीसी के साथ उनका 38 से अधिक वर्षों का अनुभव है। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने एनटीपीसी के विंध्याचल, कोरबा, मौदा, बीआरबीसीएल (नबीनगर), दादरी और सीसी-ईओसी नोएडा में काम किया। उन्होने एनटीपीसी के बीआरबीसीएल और दादरी स्टेशनों का भी नेतृत्व किया।उनके पास यांत्रिक निर्माण और रखरखाव, परियोजना निर्माण, सुरक्षा और यूनिफाइड शेयर्ड सर्विसेज  के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है।

ये भी पढ़ें:KHELO INDIA GAMES2023:जिले के 17 खिलाड़ी खेलो इंडिया रूरल एण्ड इंडीजेनियस नेशनल गेम्स 2023 में लेंगे हिस्सा

उनके समृद्ध और विविध अनुभव के साथ, आने वाले दिनों में उनके मार्गदर्शन और गतिशील नेतृत्व में एनटीपीसी नवा रायपुर को बहुत लाभ होगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!