BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मंगलवार 31 मई 2023 को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग स्तर पर अध्यापन के लिए 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी। बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग स्तर पर अध्यापन के लिए 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा बिहार 1.7 लाख शिक्षक भर्ती 2023 अधिसूचना मंगलवार, 30 मई 2023 को जारी की गई। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी बीपीएससी टीचर नोटिफिकेशन 2023 के मुताबिक कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 और 12 के तीन स्तरों पर विभिन्न विषयों के लिए कुल 1,70,461 शिक्षक पदों पर भर्ती की जानी है।