पंजाब में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुआ चयन आल ओवर चैंपियनशिप में कोरबा प्रथम, रायपुर द्वितीय एवं रायगढ़ तीसरे स्थान पर सरगुजा श्रेष्ठ अनुशासित टीम के रूप में पुरस्कृत
कोरबा@M4S: किकबाक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में रायपुर जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन के तत्तवाधान में 10वी राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग स्पर्धा सीनियर वर्ग महिला एवं पुरुष का आयोजन अशोका रतन सोसायटी रॉयल क्लब मे दिनांक 28 मई को किया गया,उक्त प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने प्वाइंट फाइटिंग,लाइट कांटेक्ट, किक लाइट,फुल कांटेक्ट, लोकिक,के वन, म्यूजिकल फार्म्स के इवेंट्स में अलग अलग आयु एवं वजन वर्ग में हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद होता सेंट्रल इंडिया कोरस पैंडेंट ए एफ पी न्यूज,समाजसेवी दीनदयाल गोयल,पार्षद ममता गर्ग, विश्वदिनी पांडेय तथा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनीष मंडल डायरेक्टर आरती ग्रुप आफ कंपनी,नमित जैन मैनेजिंग डायरेक्टर न्यूज 24 छग मध्यप्रदेश, छग ओलंपिक एसोसिएशन के सीईओ बशीर अहमद खान, अशोक अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, राजीव मुंदड़ा के आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि किकबाक्सिंग खेल की अंतराष्टीय संस्था वाको को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है, साथ ही राष्ट्रीय फेडरेशन वाको इंडिया भारत सरकार खेल एवम युवा मंत्रालय से संबद्ध है। राज्य एसोसियेशन को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। इसके साथ ही यह खेल शालेय एवं विश्वविद्यालय खेलो में भी शामिल है। इस स्पर्धा में विजेता किकबाकर्स का चयन पंजाब में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ी एवं रेफरी द्वारा सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की बारीकियों से अवगत कराया गया साथ ही अंतराष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा समय समय पर खेल के नियमो में जो बदलाव हुए हैं,उनकी जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई। मेडिकल व्यवस्था हेतु डा आकाश रजक ने अपनी सेवाए दी।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संतोष निर्मलकर, मनीष बाग, अमरदीप सिंह, चंदन टोप्पो, सरवर एक्का, अमन सोनी, रघुनाथ नायक, कुलदीप सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी जुनैद आलम, पूजा पांडेय , प्रभात साहू, अशोक साहू, अंकुश लाल यादव, शुभम यादव, रमेश साहू, मयंक डडसेना, लोकिता चौहान, शुभम दास का विशेष योगदान रहा। आभार प्रदर्शन राजीव मुंदड़ा जी ने किया
INDIAN NAVY में अग्निवीर (MR) की निकली बम्पर भर्ती, सैलरी 40,000/- Indian Navy Recruitment 2023