नई दिल्ली(एजेंसी):शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात की एक बेहद खूबसूरत जगह है। बेशक आपको यहां दुबई जितनी चमक-देखने तो देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन फिर भी यहां घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं। ये जगह फैमिली, दोस्तों, पार्टनर के साथ आने के लिए परफेक्ट है। यहां म्यूज्यिम्स और आर्ट गैलरीज़ की भरमार है, मतलब अगर आपको इस शहर का इतिहास जानने में रुचि है तो आपके लिए यहां काफी कुछ मौजूद है। वहीं अगर आप एडवेंचर या नेचर लवर हैं, तो यहां उसके भी ठिकाने मौजूद हैं। शारजाह को 1998 में यूनेस्को द्वारा अरब दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी का खिताब मिला था। तो अगर आप इंडिया से बाहर कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं, तो शारजहा को आप अपनी इस लिस्ट में कर सकते हैं शामिल।
ब्लू सूक
शारजाह का ब्लू सूक शहर की सबसे मशहूर जगह है। जहां लगभग 600 से ज्यादा दुकानें हैं। सोने के गहनों से लेकर इत्र, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, गिफ्ट आइटम्स के अलावा खानपान की भी काफी सारी दुकानें हैं। मतलब जब शॉपिंग से थक जाएं, तो कैफे, रेस्टोरेंट में बैठकर आराम से चिल्ल कर सकते हैं।
रेन रूम
रेन रूम शारजाह में बना एक तरह का आर्ट इंस्टालेशन है। जिसे शारहजाह आर्ट फाउंडेशन ने तैयार किया है। यहां एक बड़ा हॉल है, जिसके बीच एक बड़ी सी चौकोर जगह में छत से बारिश की तरह पानी गिरता रहता है। आप को उस पानी के बीच चलना होता है। छत पर 3डी ट्रैकिंग कैमरे लगे हैं। कैमरों के सेंसर आपको पहचान कर ठीक आपके ऊपर के हिस्से में पानी गिराना बंद कर देते हैं। तो आप तेज़ बारिश के बीच में होते हुए भी भीगते नहीं। जो इस रेन रूम की ख़ासियत है। यहां ध्यान रखना है आपको बहुत धीरे-धीरे चलना है। तेज़ चलने पर सेंसर आपके कदमों को सही से नहीं पकड़ पाएगा और आप भीग जाते हैं। इस जगह का एक्सपीरियंस काफी अलग है।
शारजाह डेजर्ट पार्क
शारजाह का डेजर्ट पार्क एडवेंचर और नेचर के शौकीनों के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। 12 हेक्टेयर से ज्यादा के क्षेत्र में फैला यह पार्क कई प्रकार के दुर्लभ रेगिस्तानी प्रजातियों और पौधों का घर है। इन्हें देखने का एक अलग ही एक्सपीरियंस है। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए ये मौज-मस्ती की परफेक्ट जगह है।