हमनाम रामदयाल उइके का नामांकन निरस्त, NCP विकास कुमार महतो के नामांकन पर लगी आपत्ति खारिच, इस मामले में लगी थी आपत्ति, दावा-आपत्ति के बाद अब ये चेहरे होंगे आमने सामने

- Advertisement -

कोरबा – शनिवार को कोरबा जिले के विधानसभावार उम्मीदवारों के नामांकन की स्कूटनी की गई। तदुपरांत दावा- आपत्ति के मामलों का निराकरण किया गया। सबकी नज़र पाली-तानाखार के प्रत्याशी हमनाम रामदयाल उइके व कोरबा के प्रत्याशी विकास कुमार महतो के नामांकन पर थी। रामदयाल उइके का नामांकन जहां समर्थकों कमी के कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने निरस्त कर दिया वहीं विकास कुमार महतो के नामांकन के “A” व “B” फॉर्म पर लगी आपत्ति पर सुनवाई की गई। जानकारी के अनुसार आपत्तिकर्ता ने फार्म के वैधता पर सवाल खड़े किए थे जिसके लिए रिटर्निंग ऑफीसर ने 2 बजे सुनवाई के समय दिया लेकिन बाद में और मांगे गए समय के बाद शाम 6 बजे सुनवाई की गई। इस दौरान शिकायतकर्ता की ओर से एक प्रमाण भी प्रस्तुत किया गया लेकिन उसके फ़ोटो कॉपी होने की वजह से रिटर्निंग ऑफिसर ने विकास कुमार महतो के नामांकन को वैध करार देते आपत्ति खारिच कर दी। गौरतलब है कि कोरबा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से विकास महतो दावेदार है। इधर एनसीपी से विकास कुमार महतो प्रत्याशी बन विकास महतो के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। लोगो मे इस बात की चर्चा है कि हमनाम होने के कारण दोनों की प्रत्याशियों को एक-दूसरे से नुकसान होने तय है। खास बात यह रही कि विकास कुमार महतो के नामांकन को लगी आपत्ति पर कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक जयसिंह अग्रवाल भी पूरे समय नज़र बनाये हुए थे। विकास कुमार महतो की ओर से कई बड़े वकील भी उनका पक्ष रखने शाम तक रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष थे। हालांकि वैधानिक स्थिति नहीं बनने से बहस की नौबत नहीं आई। इधर स्कूटनी व दावा आपत्ति के बाद अब 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जबकि 13 लोगों का नामांकन निरस्त हो गया है। जिनके नामांकन वैद्य पाए गये हैं उन प्रत्याशियों का नाम इस प्रकार है-
विधानसभा क्षेत्र क्र.20रामपुर- श्री ननकीराम कंवर भारतीय जनता पार्टी, श्यामलाल कंवर इंडियन नेशनल कांगे्रस, फूल सिंह राठिया (छत्तीसगढ जनता कांग्रेस), रामदयाल टोप्पो (निर्दलीय), चंद्रभूषण कंवर (एपीआई) डा. गुंजलाल राठिया (निर्दलीय), तुलसीराम खैरवार (निर्दलीय), दिलीप कंवर (अधिकार विकास पार्टी)
विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 कोरबा- अमरनाथ अग्रवाल (निर्दलीय), रामसिंह अग्रवाल (छत्तीसगढ़ जनता कांगे्रस), पवन महंत (निर्दलीय), रज्जाक अली (निर्दलीय), राजेश पांडेय (निर्दलीय), विशाल केलकर (निर्दलीय), सोनू अग्रवाल (आम आदमी पार्टी), विकास महतो (भाजपा), जयसिंह अग्रवाल (भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस), धर्मेन्द्र सिंह धु्रव (एपीआई), अनूप अग्रवाल (आम आदमी पार्टी) विकास कुमार महतो (नेशनलिस्ट कांगे्रस पार्टी ), धनसाय मधुकर (छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी), लखन लाल देवांगन (समाजवादी पार्टी), २याम कुमार साहू (निर्दलीय), २ात्रुघन साहू (निर्दलीय), मानसिंह यादव (समाजवादी पार्टी), २ोरे हक (निर्दलीय), रामचरण पटेल (निर्दलीय),सुशील कुमार विश्वकर्मा (निर्दलीय),रामलाल सूर्यवंशी (निर्दलीय), डूडेन खांडे (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), मधुर राबर्ट्स (राष्ट्रीयगोड़वाना पार्टी )।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा- गोविंद सिंह राजपूत (छत्तीसगढ़ जनता कांगे्रस), माधुरी कैवर्त (भारत भूमि पार्टी ), लखनलाल देवांगन (भारतीय जनता पार्टी) पुरूषोत्तम कंवर (भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस ), सपूरन कुलदीप (माकपा), चंद्रकांत डिक्सेना (आम आदमी पार्टी) भरतलाल श्रोते (निर्दलीय), पुरूषोत्तम सिंह कंवर(जनता कांगे्रस), शैलेन्द्र दास महंत (निर्दलीय), दिलीप सिंह कंवर (एपीआई), ललित मानिकपुरी (गोगपा),
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली-तानाखार- लक्ष्मण सिंह उदय (राष्ट्रीय गोड़वाना पार्टी ) मोहित केरकेट्टा (भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस),हीरासिंह मरकाम (गोगपा),रामदयाल उईके (भाजपा), तुलेश्वर मरकाम (गोगपा), तपेश्वर सिंह मरावी (बसपा), सुखनंदन सिंह पूहुप (आम आदमी पार्टी), अलवान सिंह (एपीआई), के्रसेन्सिया कूजुर (निर्दलीय)
संवीक्षा उपरांत आज विधानसभा क्षेत्र रामपुर से अमृत लाल केरकेट्टा, कोरबा से रामकुमार चतुर्वेदी, संदीप मसीह, भागवत प्रसाद पटेल, अश्वनी कुमार कश्यप एवं धनीराम महिलांगे, कटघोरा से रविकुमार मरार, मंगल सिंह कंवर एवं भोलासिंह ठाकुर और विधानसभा पाली-तानाखार से अशोक कुमार मरावी, छत्तर सिंह कंवर, लीलाम्बर सिंह कंवर एवं रामदयाल उइके (निर्दलीय) का नामंकन निरस्त किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!