प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी 12 जून तक कर सकेंगे आवेदन

- Advertisement -

कोरबा 26 मई 2023/ नवीन प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 31 मई 2023 से शुरू किए जाएंगे। अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी 12 जून 2023 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तिथि 25 जून 2023 रविवार को प्रातः 11 बजे से 01ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है। आवेदन में त्रुटि सुधार 13 जून से 15 जून 2023 रात्रि 12 बजे तक किया जा सकेगा। परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी राज्य के वेबसाईट www.eklavya.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के लिए https://eklavya.cg.nic.in/RSMS/Student-Admission-Detail  लिंक का अवलोकन किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अटल आवास योजना के तहत बने मकानो के मरम्मत व रखरखाव के लिए DMF मद से राशि उपलब्ध कराने कोरबा कलेक्टर को पत्र पत्र प्रेषित किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!