कोरबा@M4S:एसईसीएल दीपका परियोजना में नियोजित निजी कंपनी के चालकों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। पूर्व में किए गए आंदोलन के बाद भी मांग पूरी नहीं होने नाराज चालकों ने कामकाज ठप करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिससे खदान एरिया में वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
एसईसीएल की दीपका कोल परियोजना में एक बार फिर से हड़ताल शुरु हो गया है। खदान में कोयला परिवहन के काम में लगी निजी रोडलाइंस कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के चालकों ने वेतन विसंगति दूर करने सहित 12 घंटे के स्थान पर 8 घंटे काम लेने की मांग को लेकर हड़ताल कर दिया है। खदान के भीतर वाहनों को खड़ी कर उनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। जिन्हें राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का भी साथ मिला है। वेतन विसंगति दूर करने के साथ ही 12 घंटे के स्थान पर 8 घंटे काम लेने की मांग को लेकर एसईसीएल की दीपका कोल परियोजना में कोयला परिवहन काम करने वाली ठेका कंपनी के वाहन चालकों ने हड़ताल शुरु कर दी है, जो कंपनी की मनमानी के खिलाफ एकजुट हो गए है। वाहन चालक खदान के भीतर वाहनों को खड़ी कर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे है। वाहन चालकों के हड़ताल पर चले जाने से कोल परिवहन का काम पूरी तरह से रुक गया है जिससे एसईसीएल प्रबंधन को बड़ा नुकसान हो सकता है।
PROTEST:वेतन विसंगति को लेकर चालकों ने फिर खोला मोर्चा कामकाज ठप कर शुरू किया आंदोलन
- Advertisement -