ELECTION 2018:स्वीप रंगोली और स्वीप आकाशदीप से दिया मतदान करने का संदेश

- Advertisement -

मानव श्रृंखला से महिलाओं एवं छात्राओं ने बनाई स्वीप दीप आकृति
कोरबा@M4S:स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मो. कैसर अब्दुल हक के मार्गदर्शन में संचालित किए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड में शत – प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप रंगोली सजाई गई तथा महिला एवं छात्राओं ने मानव श्रृंखला से एकजुटता का संदेश देते हुए स्वीप दीप की आकृति बनाई। मतदान दीपोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित सीईओ जिला पंचायर्त इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं, छात्र-छात्राओं, आम नागरिकों को अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि परिवार में 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता हैं एवं आसपास के दिव्यांग वरिष्ठ नागरिक एवं तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए पे्ररित करें।


जिला स्वीप नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक वोट का महत्व बताते हुए अनिवार्य मतदान करने तथा लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनी हुई सरकार बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने जिले में संचालित स्वीप की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया तथा मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़कर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने में उपस्थित युवाओ, छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं को सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया। मतदान दीपोत्सव कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं एवं स्वीप टीम की महाविद्यालयीन छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर आधारित संदेशपरक एवं आकर्षक रंगोली बनाई। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं, युवाओं, छात्र-छात्राओं ने मिलकर मानव श्रृंखला द्वारा स्वीप दीप की आकृति बनाई तथा अनिवार्य मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर सीईओ जिला पंचायत श्री चंद्रवाल, जिला नोडल अधिकारी श्री सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र कश्यप एवं अन्य अधिकारियों ने स्वीप आकाशदीप को प्रज्जवलित कर आकाश में छोड़ा। इस अवसर पर सीएसपी मयंक तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय, उप संचालक समाज कल्याण श्रद्धा मैथ्यू, सहायक संचालक मत्स्य श्री चैधरी, महिला बाल विकास के शहरी परियोजना अधिकारी मनोज अग्रवाल, विकास सिंह सहित एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, महाविद्यालयों एवं नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राएं, स्वीप कैंपस अंबेसडर सहित स्वीप टीम से जुड़े युवा एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!