जम्मू कश्मीर के जिला किश्तवार के अंतर्गत दछन इलाके में एक वाहन के पलट जाने से उसमें सवार 10 लोगों की मौत होने की खबर है। डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि पाकल दुल परियोजना का एक क्रूजर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 10 लोग सवार थे। किश्तवाड़ के दच्छन इलाके में बुधवार की सुबह दो वाहनों की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला एसएसपी किश्तवाड़ खलील पोस्वाल ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छह लोगों की मौत की सूचना है। लगभग एक दर्जन लाेग जख्मी हुए हैं। जिस इलाके में यह हादसा हुआ है, वह काफी दुर्गम है और जिला मुख्यालय से दूर है। राहतकर्मियों का एक दल मौके पर पहुंच गया है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मरने वालों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है,लेकिन इन सभी के श्रमिक व स्थानीय होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
जानकारी के मुताबिक, ये दुर्घटना दच्छन के पास डांगडुरु में हुई है। डांगडुरु जल विद्युत परियोजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा था। कार्यरत श्रमिकों का एक दल ट्रक में सवार हो अपने कार्यस्थल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वहां एक मोड़ पर सामने से अचानक एक कार आ गई और दोनों वाहनों में टक्कर हो गई।
Aaj Ka Rashifal 24 May 2023: जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, पढ़िए राशिफल