SUMMER EFFECT:गुरूवार से तपेगा नौतपा, पहले ही पारा 44 डिग्री सेल्सियस पर

- Advertisement -

इस बार भी नौतपा में बारिश के आसार
कोरबा@M4S: इस बार गर्मियों में नौतपा पहले ही भीषण गर्मी पड़ रही है। अब गुरुवार से नौतपा भी तपाएगा। पिछले वर्षों में नौतपा के दौरान बारिश भी हुआ करती थी, इस बार भी नौतपा के दौरान बारिश के आसार हैं, यानी कि नौतपा में गर्मी और उमस अपने पूरे शबाब पर रहेगी।
नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक प्रभावशील रहेगा। माना जाता है कि नौतपा में सर्वाधिक गर्मी पड़ती है। पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो नौतपा से पहले ही गर्मी पड़ रही है और नौतपा में आंधी के साथ बारिश तक हो रही है। बीते साल नौतपा के पहले ही दिन अच्छी बारिश हुई थी।इस बार बारिश की संभावना तो कम लेकिन तापमान जरूर कम रहने की बात मौसम वैज्ञानिक कहते हैं। देखा जाए तो इस बार भी ग्रीष्मकाल में अभी अधिक गर्मी पड़ रही है। मई माह में अब तक सर्वाधिक तापमान जिले का 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।सोमवार को भी अधिकतम तापमान 43 तो न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ.संजय भेलावे के अनुसार नया सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है। इससे माना जा रहा है कि नौतपा में भीषण गर्मी नहीं वरन सामान्य गर्मी रहेगी। पहले दिन तापमान अधिक होने के साथ ही नौतपा के अगले ही दिन से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी होने का पूर्वानुमान है। इससे कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!