शपथ ग्रहण के चंद घंटे बाद एक्शन में सिद्धारमैया सरकार, गृह लक्ष्मी और अन्ना भाग्य योजना लागू करने का दिया आदेश जाने  

- Advertisement -
नई दिल्ली (एजेंसी): कर्नाटक की सत्ता अब सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के हाथों में है। सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ ली। साथ ही राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 8 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के गठन के साथ ही शनिवार को गृहलक्ष्मी और अन्ना भाग्य योजना को लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद यह निर्णय लिया।

 

क्या है गृहलक्ष्मी योजना?

गृहलक्ष्मी योजना के तहत कर्नाटक सरकार प्रदेश में घर की हर एक महिला मुखिया को 2000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी। दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 16 जनवरी को एक जनसभा के दौरान यह चुनावी वादा किया था। जिसे मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद ही लागू करने का आदेश जारी किया गया।

अन्ना भाग्य योजना

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अन्ना भाग्य योजना को लागू करने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत बीपीएल परिवारों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 10 किलो चावल फ्री दिया जाएगा।

बता दें कि कांग्रेस ने सरकार बनने के साथ ही पांच गारंटी को पूरी करने की बात कही थी। जिनमें से दो को लागू करने का आदेश जारी हो गया, जबकि शेष गारंटियों के मंत्रिमंडल की अगली बैठक के बाद लागू होने की उम्मीद है। इसको लेकर बकायदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बयान भी जारी किया।

कब बुलाया जाएगा विधानसभा सत्र?

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, कहां आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह? सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बेंगलुरू के कांटीराव स्टेडियम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सिद्धारमैया, शिवकुमार और आठ विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

ये भी पढ़े : राजीव गांधी हत्याकांड में 6 दोषियों का क्या था रोल, अभी कहां हैं?

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!