फायर इंजीनियरिंग कर कैरियर को दें एक नयी दिशा, यहां देखें डिटेल

- Advertisement -

12वीं उत्तीर्ण करने के बाद अगर आप सफल कैरियर का निर्माण करना चाहते हैं तो आप भी फायर फाइटिंग के क्षेत्र में विभिन्न डिग्री एवं डिप्लोमा कर कर सकते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद आप सफल भविष्य के साथ समाज सेवा भी कर सकते हैं।12वीं कक्षा करने के बाद हर कोई चाहता है कि किसी ऐसे क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त की जाए जिससे कैरियर को नयी ऊंचाई मिल सके और बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी अपने बच्चों के लिए माथापच्ची करनी पड़ती है कि किस क्षेत्र में आगे बढ़ा जाए। अगर आप भी इसी पशोपेश में हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे क्षेत्र के बारे में जिसमें आप सफल कैरियर के साथ बेहतर भविष्य का निर्माण भी कर सकते हैं और साथ ही समाज सेवा का आनंद भी ले सकते हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में आपको बेहतर सैलरी के साथ समाज में प्रतिष्ठा भी प्राप्त होती है।

फायर इंजीनियरिंग का कर सकते हैं कोर्स

इस कोर्स को फायर टेक्नोलॉजी और सेफ्टी इंजीनियरिंग के रूप में जाना जाता है। यह अंडर ग्रेजुएट चार वर्षीय कोर्स है जिसको बारहवीं के बाद किया जा सकता है। इसके अलावा आप 12th के बाद बीएससी इन फायर इंजीनियरिंग कोर्स भी कर सकते हैं। अंडर ग्रेजुएट कोर्स के अलावा इस क्षेत्र में डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध हैं। पीजी डिप्लोमा कोर्सेज को आप स्नातक के बाद कर सकते हैं। डिप्लोमा के अंतर्गत आप डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी, रेस्क्यू एवंसर्टिफिकेट इन फायर फाइटिंग जैसे बहुत से कोर्स उपलब्ध हैं।

क्या है योग्यता

फायर सेफ्टी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स ने 12वीं कक्षा विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो। उन्होंने 12th की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अवश्य प्राप्त किये हों। फायर टेक्नोलॉजी और सेफ्टी इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए आपको जेईई मेन एवं जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेना होता है। इस परीक्षा को पास करने से आपको देश के टॉप कॉलेजेस/संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है। इसके अलावा कई कॉलेज अन्य माध्यमों से भी फायर फाइटिंग कोर्सेज में प्रवेश प्रदान करते हैं।

कहां मिलेगा रोजगार

फायर फाइटिंग के क्षेत्र में कोर्स करने से आपके लिए रोजगार के अनेक मौके उपलब्ध हो जाते हैं। कोर्स करने के पश्चात् फायर फाइटर के लिए सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में आसानी से नौकरी मिल जाती है। फायर फाइटर की नियुक्ति रेलवे, एयरपोर्ट, डिफेंस, बिजली विभाग, ओएनजीसी, रिफाइनरीज, एवं पेट्रोकेमिकल से जुड़ी कंपनियों में की जाती है। इसके अलावा अब हर सरकारी विभाग में भी एक फायर फाइटर की नियुक्ति की जाती है जिसके चलते रोजगार के अवसरों में बढ़त देखने को मिल रही है।

डरा धमका कर दहेज का पैसा लेकर शादी करने से इंकार कर धोखाधड़ी करने वाले दहेज के लोभी पिता-पुत्र झारखंड से गिरफ्तार

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!