नई दिल्ली(एजेंसी):दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे, बिलासपुर की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए 548 रिक्त पदों भर्ती निकाली गयी है। अगर आप भी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 जून 2023 निर्धारित है। इस भर्ती के जरिए कारपेंटर, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, प्लंबर, गैस कटर, स्टेनो सहित अन्य विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाएगा।
Railway Apprentice 2023: अप्रेंटिसशिप के लिए क्या है योग्यता
अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन करने के लिए पदों एवं ट्रेड के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं/मैट्रिक के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
Railway Apprentice 2023: कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक कर पंजीकरण करें एवं आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड कर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें। पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट अवश्य निकाल लें। आवेदन पत्र भरने के लिए रेलवे की ओर से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
Railway Apprentice 2023: 548 पदों के लिए निकली भर्ती
यह भर्ती कुल 548 पदों के लिए निकाली गयी है जिसमें कारपेंटर 25, कोपा 100, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 6, इलेक्ट्रिशियन 105, इलेक्ट्रॉनिक 6, फिटर 135, मशीनिस्ट 5, पेंटर 25, प्लंबर 25, शीट मेटर वर्क 4, स्टेनो (अंग्रेजी) 25, स्टेनो (हिंदी) 20, टर्नर 8, वेल्डर 40, वायरमैन 15, डिजिटल फोटोग्राफर के 4 पद रिक्त हैं।