कोरबा@M4S: आज सीबीएसई बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें एनटीपीसी साडा कालोनी निवासी एवं केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी कोरबा क्र. 02 में अध्ययनरत् खुशी अग्रवाल ने कामर्स संकाय में 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर कोरबा को गौरवान्वित किया है। खुशी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निज सहायक सुरेश अग्रवाल की छोटी पुत्री हैं और प्रारंभ से ही वह प्रतिभा की धनी रही। खुशी अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह पुणे से बीबीए और उसके बाद एमबीए करने की इच्छुक है। यहॉ यह बताना भी लाजिमी होगा कि सुरेश अग्रवाल की बड़ी पुत्री आंचल अग्रवाल ने भी प्री-पीएससी का एक्जाम क्लीयर कर ली हैं, उसका परिणाम भी पीएससी ने कल ही जारी किया था। आंचल अग्रवाल ने सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं और इसके लिए मेन एक्जाम के लिए भी तैयारी प्रारंभ कर दी हैं।