ट्रेनों की लेटलतीफी बिगड़ रहा यात्रियों का बजट, बिगड़ा हुआ है कोरबा आने वाली ट्रेनों का टाइम शेड्यूल 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा आने वाली लंबी दूरी की सभी सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों का टाइम शेड्यूल बिगड़ा हुआ है। इसमें द्वि-साप्ताहिक चलने वाली त्रिवेंद्रम और वैनगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस खास है, जबकि लिंक एक्सप्रेस को भी अपने तय समय सीमा में रेल प्रशासन नहीं चला पा रहा है। परिवार के साथ सफर करने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी ट्रेनों के विलंब होने पर होती है, क्योंकि उनका बजट बिगड़ जाता है।
यात्री अपनी यात्रा ट्रेन के टाइम शेड्यूल के अनुसार बजट बनाकर करते हैं। इससे 2 से 3 घंटा विलंब होना समझ आता है, लेकिन जब उनकी गाड़ी 7 घंटा से अधिक विलंब होती है, तब उन्हें एक समय का भोजन और नाश्ता ट्रेन में ही करने मजबूर होना पड़ता है। यह अतिरिक्त खर्च करना मध्यमवर्गीय परिवार के यात्रियों को महंगा पड़ता है। टाइम शेड्यूल बिगडऩे से सबसे अधिक परेशान होने वाले द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट के यात्रियों को हो रही है, क्योंकि जो यात्रा इन्हें ढाई दिन में पूरा करनी होती, उसे तीन दिन से भी अधिक लग रहा है। छत्तीसगढ़ और शिवनाथ एक्सप्रेस वापसी में बिलासपुर में ही समाप्त हो जाती हैं।इसका मतलब ये नहीं कि ये गाडिय़ां अपने समय पर चल रही हैं। इनकी भी चाल लंबे समय से बिगड़ी हुई है। पिछले 3 महीने से 1611 किलोमीटर की दूरी रन करने वाली वैनगंगा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही विलंब से छूट रही है। इसके कारण उसके यहां पहुंचने तक विलंब होने की अवधि और बढ़ जाती है। यही हाल त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस का भी है। 3-4 घंटा विलंब होना इन गाडिय़ों के लिए सामान्य बात है, लेकिन यह अवधि पिछले कुछ महीनों से बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से लोगों पर आर्थिक बोझ बढऩे लगा है।
गर्मी में यात्रा की मजबूरी
यशवंतपुर से कोरबा के लिए रवाना होने वाली वैनगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 8 घंटा देरी से चल रही है। जिसके कारण इस गाड़ी के रविवार को यहां दोपहर बाद ही पहुंची। शुक्रवार की रात 11.40 बजे यशवंतपुर से चलने वाली यह गाड़ी बीते दिनों की तरह इस बार भी 7.05 घंटा देरी से शनिवार की सुबह 6.45 बजे से छूटी है। पहले से ही विलंब से चल रही यह गाड़ी शाम तक 8 घंटा विलंब हो गई थी। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। छुट्टी व शादी सीजन होने की वजह से ट्रेनें फुल चल रही है। जिसकी वजह से कई घंटे अतिरिक्त उन्हें गर्मी के बीच यात्रा करनी पड़ रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!