कोरबा@M4S:जिले में एक बार फिर हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों द्वारा गांव में घुसकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाथियों का झुंड एक बार फिर जिल्गा क्षेत्र में विचरण करते देखा गया है। जिसे लेकर वन अमला ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है।
वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में घूम रहा 23 हाथियों का झुंड जिल्गा के धवन नाला डैम के पास नजर आया। झुंड में हाथियों के बच्चे भी हैं। इसी वजह से हाथी अभी गांव के आसपास नहीं जा रहे हैं।नाला किनारे धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथी डैम में काफी देर तक रहे। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को लगातार सतर्क कर रही है। इस क्षेत्र में सजग के माध्यम से भी लोगों को सतर्क किया जा रहा है। ताकि वे उनके पास न जाएं।
पानी में बेबी एलीफैंट के साथ हाथियों की मस्ती ग्रामीणों में दहशत
- Advertisement -