कोरबा@M4S: ‘‘मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और यही पुरानी कहावत से प्रत्येक मनुष्य का समाज के प्रति कर्तव्य और दायित्व आरंभ हो जाता है। स्वयं मात्र अपने लिए जीने वाला मनुष्य समाज में कभी आदर नही पा सकता इसलिए मनुष्य समाज के लिए जितना कारगर सिद्ध होगा उसकी प्रतिष्ठा समाज में उतनी अधिक होगी’’ उक्त कथन कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड क्र. 25 में जायसवाल समाज एवं थर्ड जेंडर समाज के सामाजिक भवन निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि संबोधित किया। उन्होने कहा कि जो लोग समाज से जुड़कर सामाजिक कार्यों में कदम से कदम मिलाकर कार्य करते हैं वे समाज में जागरूकता पैदा करना, लोक कल्याण के लिए आदर्शों की स्थापना करना, समाजिक बुराईयों को समाप्त करना और समाज में स्वस्थ मनोरंजन की व्यवस्था करना अपनी प्राथमिकता समझते है और वे इसी मार्ग पर चलकर समाज के हर एक व्यक्ति के साथ खड़े रहते हैं।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि उनका यह प्रयास रहा है कि कोरबा में सभी समाज के पास उनका अपना सामाजिक भवन हो जहॉ वे समय-समय पर सामाजिक कार्यों को व्यवस्थित ढंग से पुरा कर सकें। इस दिशा में हमने काफी हद तक सफलता पाई है। उन्होने कहा कि आगे भी मेरा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
कार्यक्रम को महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, पार्षद शैलेन्द्र सिंह, अनुज जायसवाल, आशा जायसवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कलार समाज के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल सहित सभी विशिष्ट अतिथि जनों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत् किया।
कार्यक्रम में एल्डरमेन गीता गभेल, ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, अवधेश सिंह, राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन अभिनव तिवारी, जगदीश डनसेना, विष्णुराम, सहरता राम, कुसुम डनसेना, वरूण जायसवाल, मालती बाई, सुभाष डनसेना, देव जायसवाल, समेलाला जायसवाल, प्रभात डनसेना, सुषमा जायसवाल, अनिल डड़सेना, पुरूषोत्तम डनसेना, राजकुमार जायसवाल, पुष्पेन्द्र जायसवाल, सुरेश जायसवाल, दिप्ती जायसवाल, शशीकला जायसवाल, संतोष जायसवाल सहित वार्डवासी उपस्थित थे।