एफआईआर के बाद से सरपंच फरार, ग्राम विकास के कार्य ठप  ग्राम पंचायत रजगामार में कार्यवाहक सरपंच की मांग

- Advertisement -

कोरबा@M4S: किसी भी ग्राम पंचायत के विकास की धुरी निर्वाचित सरपंच होते हैं। ग्राम पंचायत से जुड़े कार्य सरपंच संपादित कराते हैं। उनके नदारद रहने से विकास कार्य अवरुद्ध हो जाते हैं। लोगों के विभिन्न काम अटक जाते हैं। कुछ इसी तरह की स्थिति ग्राम पंचायत रजगामर में भी हैं। जहां शासकीय मद की बंदरबांट में आरोपी बनी सरपंच फरार है। अब गांव में कार्यवाहक सरपंच की मांग उठने लगी है।
ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए प्राप्त 1 करोड़ 83 लाख रुपए के बंदरबांट के मामले में रजगामार पंचायत के तत्कालीन सरपंच बृज कुंवर राठिया, वर्तमान सरपंच रामूला राठिया सहित अन्य के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से सरपंच रामूला राठिया अनुपस्थित है जिसके कारण पंचायत से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिसे लेकर जनपद पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 15 रजगामार के सदस्य अंशु महिलांगे ने अनुविभागीय अधिकारी कोरबा को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत में कार्यवाहक सरपंच के व्यवस्था की मांग की है।जनपद सदस्य द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि वर्तमान सरपंच रामूला राठिया एफआईआर दर्ज होने के कारण ग्राम पंचायत रजगामार से अनुपस्थित है। जिसके कारण पंचायत का कार्य अत्याधिक प्रभावित हो रहा है। शासन की योजनाएं फलीभूत नहीं हो पा रही है। ग्राम पंचायत का विकास कार्य में रुका हुआ है। ग्राम पंचायत में सरपंच का दायित्व निर्वहन करने के लिए कार्यवाहक सरपंच की पदस्थापना की जाए। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में ताला लटका रहता है। जिसके कारण विभिन्न योजनाओं से जुड़े कार्य संपादित नहीं हो पा रहे हैं। उन्हें कार्यालय के चक्कर काटकर भटकना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों के जाति निवास प्रमाण पत्र में सरपंच के हस्ताक्षर के लिए उन्हें परेशानी हो रही है। साथ ही पंचायत स्तर के अन्य सभी कार्य भी अवरुद्ध हो गए हैं। जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी चाह रहे हैं कि कार्यवाहक सरपंच की व्यवस्था की जाए, ताकि उनके रुके हुए काम हो सके। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन द्वारा क्या पहल की जाती है। मांग पत्र की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उपसंचालक पंचायत कोरबा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा को भी प्रेषित की गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!