आईजी ने सुरक्षा संबंधी दिए निर्देश
कोरबा@M4S:विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत मतदान पश्चात ईव्हीएम सहित अन्य सामग्रियों को सुरक्षित तरीके से रखने एवं मतगणना हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर की गई तैयारियों का बिलासपुर संभाग आयुक्त टी.सी.महावर एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जायजा लिया।
विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत मतगणना स्थल आईटी कालेज कोरबा को बनाया है। यहा स्ट्रांग रुम सहित विधानसभा क्रमांक वार मतगणना की तैयारी अलग-अलग कक्ष में की जा रही है। मतगणना संबंधी आवश्यक तैयारी को लेकर कमिश्नर श्री महावर ने आज मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रुम सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा को लेकर सी.सी.टी.व्ही. लगाने तथा माॅनीटरिंग के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक ने मतगणना स्थल में मतगणना हेतु अधिकृत अधिकारियों, कर्मचारियों, निर्वाचन एंजेट, प्रत्याशियों, मीडिया प्रतिनिधियों के प्रवेश तथा की गई व्यवस्था के विषय में कमिश्नर को जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक श्रीवास्तव को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश बढ़ई, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर ने लिया मतगणना स्थल में तैयारियों का जायजा
- Advertisement -