कोरबा@M4S:दीपका नगर के गौरव पथ पर यातायात व्यवस्था उस वक्त बाधित हो गई जब वहां पर जाम लग गया दरअसल यहां के रेलवे फाटक का बेरियर गुजर रहे एक टेलर के केबिन से फस गया टेलर के फाटक पर रुकते ही जाम की स्थिति निर्मित हो गई आवागमन बाहर जाने से लोग वहीं फंसे रहे और राहगीरों को परेशान होना पड़ा ।
आए दिन यहां के गौरव पथ पर भारी वाहनों के अव्यवस्थित परिचालन से दीपका के जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मार्ग पर ट्रांसपोर्टरों की भारी भरकम वाहनों की परिचालन किया जाता है वह मार्ग काफी अव्यवस्थित है और दूसरी ओर बने मार्ग पर दीपका के आम जनमानस के लिए चलने फिरने का मार्ग है उसमें भी रात को 10 बजे के बाद भारी वाहनों का ट्रांसपोर्टरों के द्वारा परिचालन किया जा रहा है आए दिन बड़ी-बड़ी गाड़ियों का परिचालन होते रहता है ।
नियमित्त पानी छिड़काव नहीं होने के कारण धूल डस्ट प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है प्रदूषण से कई प्रकार की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है छोटे-छोटे स्कूली बच्चे इस मार्ग को क्रॉसिंग करके स्कूल जाते हैं प्रतिदिन खतरा बना रहता है इस मार्ग के लिए कई छोटे-बड़े संगठनों ने परिचालन को परिवर्तन करने के लिए गुहार लगा चुके हैं साथ ही कई सामाजिक संगठन ने कई आंदोलन भी किया जा चुका है लेकिन कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया इस मार्ग से जुड़े थाना चौक वेरियर पर आए दिन गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है प्रतिदिन क्षेत्र से इस मार्ग में हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है आमजनों की व्यवस्था के लिए एसईसीएल ने पार्किंग यार्ड गाड़ियों की रखरखाव के लिए बनाया गया है पर कंपनी व ट्रांसपोर्टरों के ट्रक मालिकों के द्वारा गाड़ियों को पार्किंग यार्ड में सुरक्षित खड़ा करने की ओर ध्यान नहीं दिया जाता जिसके कारण घटना होने की खतरा बना रहता है ।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
कुछ दिन पहले दीपका के रेलवे फाटक के पास आम पब्लिक के चलने फिरने के मार्ग पर टेलर को ले जाते हुए ड्राइवर की लापरवाही से फाटक पर बने लोहे वेरियर में जा फंसा जिसके कारण घंटों तक आवागमन बाधित रहा लोहे का बेरियर टूट गया लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आनन-फानन में घंटों मशक्कत करने के बाद टेलर को हटाया गया तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ