मतदान दलों के प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कोरबा@M4S:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो कैसर अब्दुल हक ने आज शासकीय ई व्ही स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा एवम करतला कॉलेज में विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल में चुनाव कार्य संपन्न कराने नियुक्त सेक्टर अधिकारी,पीठासीन अधिकारी तथा मतदान दल अधिकारी गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने निष्पक्ष, स्वतंत्र तथा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का विस्तार से अध्ययन करने तथा प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनने व अमल में लाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने चुनाव प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान दल के अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में विशेष निर्देश दिए। उन्होंने निष्पक्ष एवम पारदर्शी मतदान हेतु मतदान दलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी निर्वाचन आयोग के एक अंग हैं। मतदान प्रक्रिया में सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है। अपना आचरण एवम व्यवहार सही रखते हुए मतदाताओं के समक्ष निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, मतदान दल के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी ई.व्ही.एम.मशीन का संचालन स्वयं करके देखें। उन्होंने मतदान तिथि के पूर्व तथा मतदान के दिन समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं अवश्य सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने ई.व्ही.एम. द्वारा मतदान की कार्यप्रणाली, मतदान दलों को ई.व्ही.एम. को मतदान के लिए तैयार करने, ई.व्ही.एम. में इरर का निराकरण, ई.व्ही.एम. के बैलेट यूनिट, कंटोल यूनिट की कार्यप्रणाली, मतदान के दौरान सावधानी, एवं आवश्यक कार्यवाही एवं प्रक्रिया, बैलेट यूनिट और कंटोल यूनिट की सिलिंग की प्रक्रिया तथा मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी मतदान दलों को प्रदान करने के लिए प्रशिक्षकों को निर्देशित किया। प्रशिक्षण में मतदान दल के सदस्यों द्वारा पूछे गये प्रश्नों और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर मतदान दलों के चुनाव कार्य के प्रशिक्षण का सघन निरीक्षण किया गया तथा प्रशिक्षकों और पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पीठासीन मतदान अधिकारी प्रशिक्षण में दी गई जानकारी का गंभीरतापूर्वक चुनाव कार्य संपन्न कराने उपयोग करें। उन्होंने कहा कि चुनाव दल के किसी भी सदस्य को यदि चुनाव से संबंधित किसी भी कार्य में कोई असुविधा महसूस हो रही हो, दुविधा हो तो वे उसका समाधान मास्टर टेनर्स से अवश्य कर लें।
कलेक्टर ने मतदान कर्मियों के साथ बैठकर देखा प्रशिक्षण कार्यक्रम
कलेक्टर मो हक ने शासकीय महाविद्यालय करतला में कक्ष क्रमांक एक मे मास्टर्स ट्रेनर्स डॉ सी बी प्रसाद द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण में स्वयं भाग लिया। उन्होंने मतदान दल के प्रशिक्षणार्थियों के साथ पीछे बैठकर मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को देखा समझा।। उन्होंने पीठासीन अधिकारी एवम मतदान अधिकारी एक एवम दो और तीन के कार्यों की जानकारी ली और आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।। उन्होंने मतदान प्रशिक्षण दल से ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग के बाद की गई टेगिंग की जांच, सामग्री वितरण के दौरान सामग्री का मिलान में सतर्कता बरतने, चुनाव प्रक्रिया में आवश्यक कार्य को चेक लिस्ट के रूप में चिन्हित रखना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सवाल पूछने के साथ अनेक सुझाव दिए। उन्होंने ई व्ही एम, बैलेट यूनिट, वी वी पैट, बूथ तैयारी, माॅक पोल, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर, वोटर लिस्ट सहित दृष्टिबाधित के लिए किये जा रहे ब्रेन लिपि के इस्तेमाल सम्बन्धित सवाल भी पूछे।
चुनाव प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी सहित मतदान दलों की भूमिका महत्वपूर्णः कलेक्टर
- Advertisement -