पार्षद व ट्रांसपोर्टर द्वारा सार्वजनिक स्थल पर कब्जा कर मकान बनाने के शिकायत पर एक माह बीत जाने पर कार्यवाही नही होने पर आज चक्काजाम किया गया
कोरबा@M4S:वार्ड 56 के पार्षद और एक ट्रांसपोर्टर द्वारा किये गए अवैध कब्जा के खिलाफ ग्रामवासियों ने अपने निर्धारित घोषणा के अनुसार आज सुराकछार के मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया । एसईसीएल प्रबन्धन दबाव में आते हुए द्वारा वाहनों को हटवाना शुरू किया और शाम तक बने मकान को भी तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी । ग्रामवासी ने चक्काजाम को हटाकर सड़क किनारे धरना में बैठ गए हैं । उनका कहना है पूरी जगह खाली नही होने तक आंदोलन जारी रखेंगे ।
गौर तलब है कि वार्ड नंबर 57 भैरोताल में SECL अधिकृत भूमि स्थित है जिसमें ट्रांसपोर्टर विमलेश शर्मा एवं वार्ड 56 के पार्षद पदमा साहू द्वारा अवैध निर्माण कराया गया है, जिसका भैरोताल वार्डवासी द्वारा विरोध करने पर SECL के सब एरिया मैंनेजर द्वारा दिनाँक 11/03/2023 को 72 घंटे मे बेजाकब्जा मुक्त करने का अल्टिमेटम दिया गया था किन्तु 15/03/2023 तक बेजाकब्जा नहीं हटाया गया तत्पश्चात पुनः विरोध करने पर सर्वमंगला जोन के राजस्व उप निरीक्षक संजय ठाकुर और पार्षद पदमा साहू ने मिलीभगत कर 5 वर्ष का सम्पति कर बना दिया गया और अवैध निर्माण को वैध बताने की साजिश तक कर डाली ।
ग्रामीणों द्वारा इस घटना के बाद 16 मार्च को प्रबन्धक कार्यालय का घेराव कर दिया गया जिसके बाद प्रबन्धन हरकत में आते हुए महाप्रबंधक , बांकी थाना प्रभारी की मौजूदगी में पार्षद एवं ट्रांसपोर्टर को बुलाकर ग्रामीणों के साथ वार्ता किया गया और 4 दिनों में उक्त स्थल को खाली करने और अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई मकान को ध्वस्त करने की आम सहमति दी गयी किन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी जगह को खाली नही करा पाने पर विगत 11 अप्रैल को ग्रामीणों ने कलेक्टर , महापौर , आयुक्त , पुलिस अधीक्षक ,मुख्यमहाप्रबन्धक को ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे अवैध कार्यों में लिप्त पार्षद और राजस्व निरीक्षक पर दंडात्मक कार्यवाहि और कब्जा किये गए स्थान को मुक्त कराने की मांग किया था और अभी तक कोई कार्यवाही नही होने पर आज चक्काजाम किया गया ।
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने बताया कि ग्राम भैरोताल की अर्जित भूमि को मूल किसानो को वापस करने की मांग पर यहां के ग्रामीण सड़क व कानूनी संगर्ष कर रहे हैं उन्हें उनका अधिकार दिलाने में प्रबन्धन व प्रशासन चुप्पी साधे हुए है और उनकी आंखों के सामने अवैध कब्जा हो रहा है उसपर कोई कार्यवाही नही होना सन्देह को जन्म देता है । आज ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया गया और पूरी जगह खाली होने तक धरना में आंदोलन को तब्दील कर दिया गया है ।