BREAKING NEWS:दो  मालगाड़ी के बीच आमने-सामने टक्कर,लोको पायलट की हुई मौत. हादसे के बाद दोनों मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे 

- Advertisement -

बिलासपुर@M4S:दक्षिण-पूर्व रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में बुधवार को दो मालगाड़ी के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक लोको पायलट की मौत हो गई है। शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से दोनों मालगाड़ी आपस में टकरा गई।

हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए और इंजन में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी-कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है। यह घटना बुधवार सुबह करीब ७.१५ बजे की है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही, ये जांच के बाद ही बताया जा सकेगा।
बिलासपुर रेल मंडल में बुधवार को दो मालगाड़ी के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
फिलहाल रेल यातायात बाधित है, जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्द ही आवागमन दोबारा शुरू किया जाएगा।

दोनों मालगाड़ी में लोड था कोयला, सिग्नल ओवरशूट करते हुए एक मालगाड़ी ने दूसरी को मारी टक्कर।
हादसे में तीन से चार लोको पायलट घायल

इस भीषण हादसे में ३-४ लोको पायलट के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बिलासपुर मुख्यालय से भी अधिकारियों की टीम रवाना कर दिया गया।

ट्रेनों के बीच टक्कर के बाद इंजन में आग लग गई, एक लोको पायलट की मौत।
दक्षिण-पूर्व रेलवे स्श्वष्टक्र के बिलासपुर रेल मंडल में बुधवार को दो मालगाड़ी के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक लोको पायलट की मौत हो गई है। शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से दोनों मालगाड़ी आपस में टकरा गई।
हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए और इंजन में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी-कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है। यह घटना बुधवार सुबह करीब ७.१५ बजे की है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही, ये जांच के बाद ही बताया जा सकेगा।

फिलहाल रेल यातायात बाधित है, जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्द ही आवागमन दोबारा शुरू किया जाएगा।

दोनों मालगाड़ी में लोड था कोयला, सिग्नल ओवरशूट करते हुए एक मालगाड़ी ने दूसरी को मारी टक्कर।
हादसे में तीन से चार लोको पायलट घायल

इस भीषण हादसे में ३-४ लोको पायलट के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बिलासपुर मुख्यालय से भी अधिकारियों की टीम रवाना कर दिया गया।
हादसे के बाद दोनों मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
बिलासपुर-कटनी मार्ग की सभी ट्रेनें रोकी गईं

इस घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर-कटनी मार्ग की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिंहपुर स्टेशन पर कोयला लोडेड मालगाड़ी खड़ी थी और सिग्नल रेड था। उसी समय कोयला लोडेड दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर आ गई। बताया जा रहा है कि दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट करते हुए इस मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों ट्रेनें डी रेल हो गई और इंजन में आग लग गई।

रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर १०७२ जारी किया है।

रद्द की गई गाड़ियां

१. बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर ०८७४० बिलासपुर-शहडोल मेमू आज रद्द रहेगी।

२. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर ०८७४९ शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज रद्द रहेगी।

३. ट्रेन नंबर ११२६५ जबलपुर-अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द ।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

१. बरौनी से १८ अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर १५२३१ बरौनी-गोंदिया

२. अजमेर से १८ अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर १८२०८ अजमेर-दुर्ग

हादसे के बाद दोनों मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
बिलासपुर-कटनी मार्ग की सभी ट्रेनें रोकी गईं

इस घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर-कटनी मार्ग की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिंहपुर स्टेशन पर कोयला लोडेड मालगाड़ी खड़ी थी और सिग्नल रेड था। उसी समय कोयला लोडेड दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर आ गई। बताया जा रहा है कि दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट करते हुए इस मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों ट्रेनें डी रेल हो गई और इंजन में आग लग गई।

रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर १०७२ जारी किया है।

रद्द की गई गाड़ियां

१. बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर ०८७४० बिलासपुर-शहडोल मेमू आज रद्द रहेगी।

२. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर ०८७४९ शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज रद्द रहेगी।

३. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर ०८७५८ अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज रद्द रहेगी।

४. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर ०८७५९ अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज रद्द रहेगी।

५. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर ०८७५७ मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू आज रद्द रहेगी।

६. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर ०८७५० अम्बिकापुर-शहडोल मेमू आज रद्द रहेगी।

७. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर ०८७३९ शहडोल-बिलासपुर मेमू आज रद्द रहेगी।

८. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर १८५७६ अम्बिकापुर-शहडोल आज रद्द रहेगी ।
९. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर १८७५५ शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज रद्द रहेगी ।

१०. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर १८२३४ बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी ।

इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल

१. दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर २०८४७ दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज २ घंटे विलंब से रवाना की जाएगी।

गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां

१. ट्रेन नंबर ०८७४७ बिलासपुर-कटनी को पेंड्रारोड में रद्द ।

२. ट्रेन नंबर ११२६६ अम्बिकापुर-जबलपुर को बिजुरी में रद्द ।

३. ट्रेन नंबर ११२६५ जबलपुर-अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द ।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

१. बरौनी से १८ अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर १५२३१ बरौनी-गोंदिया

२. अजमेर से १८ अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर १८२०८ अजमेर-दुर्ग

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!