VITAMIN C TONER: गर्मियों में चाहते हैं सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा, तो घर पर ही बनाएं विटामिन सी टोनर

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):खूबसूरत दिखने की चाहत में लोग कई चीजें अपनाते हैं। अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग अब काफी फ्रिकमंद रहने लगे हैं। यही वजह है कि अब बाजार में कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलने लगने हैं। लेकिन केमिकल युक्त यह प्रोडक्ट्स हमारी त्वचा के लिए कई बार हानिकारक भी साबित हो सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से हमारी त्वचा की प्राकृतिक खूबसूरती कम होने लगती है। ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी त्वचा को हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए घर पर भी विटामिन सी टोनर बना सकते हैं।

अगर आप भी बार- बार होने वाली त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्, त्वचा ढीली आदि से परेशान हैं, तो इस विटामिन सी टोनर की मदद से अपनी खोई हुई खूबसूरती वापस हासिल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर ही टोनर बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में-

टोनर के लिए सामग्री

  • विटामिन C पाउडर यानी एस्कॉर्बिक एसिड (ascorbic acid)
  • एक ग्रीन टी बैग
  • डिस्टिल्ड वाटर
  • डार्क ग्लास बॉटल

ऐसे बनाएं विटामिन सी टोनर

  • सबसे पहले एक कप डिस्टिल्ड वाटर को एक बर्तन में अच्छे से गर्म करें।
  • अब इस पानी में ग्रीन टी डालकर 4-5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद आप जितनी मात्रा में टोनर बनाना चाहते हैं, तो उतना पाउडर इस पानी में मिलाएं।
  • पाउडर मिलाने के बाद इसे दो मिनट तक चम्मच की मदद से अच्छे से मिक्स करें, ताकि पाउडर अच्छे से घुल जाए।
  • तैयार है त्वचा के लिए होममेड विटामिन सी टोनर।
  • इसे शीशी में भरकर फ्रिज में रख दें। एक बार बनाए गए इस टोनर को आप 7 दिन तक स्टोर कर सकते हैं।

ऐसे करें टोनर का इस्तेमाल

  • इस टोनर को आप रोज रात में सोने से पहले लगा सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर आपको धूप से आने के बाद जलन हो रही है, तो भी इसे लगा सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • अब एक एक रूई का छोटा टुकड़ा टोनर में भिगोकर इसे गाल, माथा, गर्दन आदि पर लगाएं।
  • आप चाहें तो स्प्रे बोतल में भरकर इसे चेहरे पर स्प्रे भी कर सकते हैं।
  • टोनर लगाने के बाद इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा सॉफ्ट होने के साथ ही जवां और फ्रेश भी नजर आएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!