कोरबा@M4S:कोरबा में बिना नंबर के ट्रेक्टर में हो रहा था रेत का अवैध परिवहन,सीतामणी में ट्रेक्टर को रुकवाकर लोगों ने किया हंगामा,किया पुलिस के हवाले,कुछ दिन पहले ही दादा पोते ही हुई थी मौत, लाख कोशिशों के बाद भी कोरबा में रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा।
अवैध कार्य में लगे वाहनों की चपेट में आकर लोगों की जिंदगी समाप्त होने के बाद भी रेत के काले कारोबार में लगे लोग रात के अंधेरे में अवैध कार्य को अंजाम देने में लगे हुए है। सीतामणी में तेज रफ्तार ट्रेक्टर की चपेट में आने से दादा पोते की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था,कि फिर से रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं और अपने काले कारनामों को अंजाम देने में लगे हुए है। बीती रात बिना नंबर के दो ट्रेक्टरों के माध्यम से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। सीतामणी चौक पर लोगों की नजर जब ट्रेक्टर पर पड़ी तब उन्होंने उसे रुकवा लिया और हंगामा करने लगे। लोगों की मांग थी,कि जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तब तक वाहनों को छोड़ा नहीं जाएगा। काफी देर तक मौके पर लोगों ने हगामा किया। सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तब लोगों ने दो ट्रेक्टर पुलिस के हवाले कर दिया।