KAUMI AKTA:8 साल से हिंदू युवक रख रहा रोज़ा, लोगों ने कहा नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की झलक

- Advertisement -

गया(एजेंसी):माह-ए-रमज़ान में मुस्लिम तो रोज़ा रखते ही हैं, वहीं इस पाक महीने में पिछले 8 सालों से एक हिन्दू शख्स रोज़ा रख रहे हैं। लोगों ने कहा कि अमरजीत नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की झलक पेश कर रहे हैं।
गया जिला के बांग्ला स्थान के रहने वाले अमरजीत कुमार सिन्हा मुस्लिम समुदाय की तरह रमज़ान का एहतराम करते हुए रोज़ा रखते हैं। वह पिछले 8 सालों से हर साल रमज़ाने के मौके पर रोज़ा रखते आ रहे हैं।

अमरजीत सुबह उठकर सेहरी करते हैं और शाम में विधि विधान इफ्तार में रोज़ा खोलते हैं। उनके घर के लोग और दोस्त इफ्तार का सारा इंतज़ाम करते हैं। अमरजीत अपने मुस्लिम और हिंदू दोस्तों के साथ मिलकर इफ्तार करते हैं।

गया के बांग्ला स्थान का यह नज़ारा देखने के बाद लोग कहते हैं कि नफरत के बाज़ार में अमरजीत मोहब्बत की झलक पेश कर रहे हैं। यह गंगा जमुनी तहज़ीब और क़ौमी एकता की मिसाल है। अमरजीत का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोग छठ का त्योहार मनाते हैं, तो मैं रमज़ान में रोज़े क्यों नहीं रख सकता।

अमरजीत ने बताया कि रमजान और रामनवमी एक साथ होने पर 9 दिनों तक नवरात्रा की विधिवत पूजा-पाठ किया। इसके बाद रमज़ान के रोज़े भी रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि 8 साल पहले मुसीबत आने पर उसके दोस्त ने कहा था कि रमज़ान का महीना है, रोज़ा रखो परेशानी हल हो जाएगी। दोस्त के कहने पर रोज़ा रखा सारी परेशानी दूर हो गई, उनकी मुरादें पूरी होने लगीं। अमरजीत ने कहा कि उनकी सारी दुआएं कबूल हुईं। आज रब की रहमत से रहमत सारी परेशानियों से निजात मिल गई है। अमरजीत के दोस्त नसीम अख्तर ने कहा कि सबका मज़हब एक ही है, बस धर्म को अपनी आस्था के हिसाब लोग मानते हैं। छठ पर्व में हम लोग भी शिरकत कर मंदिर में नारियल फोड़ते हैं।

मुकेश कुमार गुप्ता (अमरजीत के दोस्त) ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों दंगे हो रहे हैं, इस बीच अमरजीत और नसीम ने कौमी एकता की अच्छी मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया कि एक-दूसरे से मिलजुल किस तरह से रह सकते हैं। सभी पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाना चाहिए। अपने दोस्त के साथ इफ्तार कर अच्छा लगा, हम सभी लोगों को इसी तरह प्रेम के साथ रहना चाहिए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!