टेक्सास(एजेंसी):अमेरिका के टेक्सास में एक डेयरी फर्म में हुए धमाके के बाद 18 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास के साउथफॉर्क डेयरी फार्म में आग लगने से कम से कम 18 हजार से ज्यादा गायों की दर्दनाक मौत हो गई है।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है, कि यह घटना अमेरिका में रिकॉर्ड में सबसे घातक खलिहान में लगी आग है। आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात है और खेत के मालिक ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
वहीं, कई लोगों ने धमाके के पीछे बहुत बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा है, कि धमाके के बाद डेयरी फार्म के खेत में सिर्फ एक ही शख्स मौजूद था। डेयरी फार्म में आग से भीषण तबाही कास्त्रो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने घटना के बाद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें विस्फोट के बाद धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है। तस्वीरों में आग की लपटें एक इमारत से होते हुए फैलता देखा जा सकता है। शेरिफ के कार्यालय ने आगे कहा, कि दमकलकर्मियों ने एक व्यक्ति को बचाया है, जो जलती हुई इमारत के अंदर फंसा हुआ था। वहीं, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खेत की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है। वहीं, एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट (AWI) ने मांग की है, कि खलिहानों में आग लगने को लेकर सख्त कानून बनाए जाएं। AWI का कहना है, कि पशुओं के रखरखाव को लेकर भारी लापरवाही बरती जाती है, जिसकी वजह से हर साल हजारों मवेशियों की मौत हो जाती है।
लिहाजा, संघीय सरकार डेयरी फार्मों को लेकर सख्त कानून बनाए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने AWI के हवाले से कहा, कि केवल कुछ अमेरिकी राज्यों में ही डेयरी फार्मों के लिए कानून हैं, जहां कई तरह के गाइडलाइंस सख्ती से पालन किए जाते हैं और अग्नि सुरक्षा कोड अपनाए जाते हैं। जबकि, ज्यादातर राज्यों में ऐसी आग से बचने के लिए कोई संघीय नियम नहीं हैं। लाखों जानवरों की हो चुकी है मौत AWI की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में डेयरी फार्मों की तरफ से जानवरों की सुरक्षा को लेकर काफी खराब व्यवस्थाएं हैं, लिहाजा हजारों जानवरों की मौत हो चुकी है। AWI का कहना है, कि साल 2013 के बाद से, पिछले एक दशक में करीब 65 लाख मवेशिों की मौत लापरवाही की वजह से हो चुकी है। हालांकि, AWI ने कहा, कि मरने वाले जानवरों में ज्यादातर मुर्गे हैं।