TOP JOBS: ये हैं इस हफ्ते की टॉप नौकरियां, जानें कहां-कैसे करना होगा आवेदन

- Advertisement -
नई दिल्ली (एजेंसी):सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए इस हफ्ते निकलीं कुछ बेहतरीन नौकरियों की जानकारी लेकर हम आए हैं। उम्मीदवार योग्यतानुसार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमें ईपीएफओ, यूपीएससी, भारत सरकारी की लिमिटेड कंपनियों में नौकरी निकली है। इसके लिए कब और कैसे आवेदन करना है, इसकी पूरी जानकारी इस खबर में दी गई है।

EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की सामाजिक सुरक्षा सहायक (एसएसए) और स्टेनोग्राफर पदों के लिए भर्ती की जा रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से आवेदन प्रक्रिया जल्द समाप्त कर दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान ईपीएफओ में 2859 पदों को भरेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल, 2023 है। चयन पात्रता को पूरा करने, मेरिट सूची में रैंक, मेडिकल फिटनेस, मूल दस्तावेजों के सत्यापन और ईपीएफओ द्वारा निर्धारित ऐसे अन्य मानदंडों के अधीन है।

UPSC JE Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में जूनियर इंजीनियर, लोक अभियोजक और कई अन्य पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आठ अप्रैल 2023 से शुरू होगी। उम्मीदवार 27 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में कुल 146 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

NPCIL Executive Trainee Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Nuclear Power Corporation of India) में नौकरी का सुनहरा अवसर है। यहां एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों के पास 24 अप्रैल 2023 तक आवेदन करने का मौका होगा।

Jharkhand PGT Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके लिए आज यानी पांच अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई 2023 तक है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!