नई दिल्ली(एजेंसी):अंतरराष्ट्रीय पुलिस ने सबसे खतरनाक बाजार को हटा दिया है, जो दुनिया भर में हैकर्स को लोगों का डाटा चोरी कर बेचते था। 17 देशों को शामिल करते हुए ऑपरेशन को अंजाम देने वाली कानून प्रवर्तन एजेंसी ने मंगलवार को जेनेसिस मार्केट को बंद कर दिया और इसके बुनियादी ढांचे को जब्त कर लिया।इस अंतरराष्ट्रीय स्वीप का नेतृत्व यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और डच नेशनल पुलिस (पॉलिटि) ने किया था, जिसमें कार्रवाई के दिन यूरोपोल के मुख्यालय में दुनिया भर में किए जा रहे विभिन्न प्रवर्तन उपायों का समन्वय करने के लिए एक कमांड पोस्ट स्थापित किया गया था। बयान के अनुसार, हैकर्स के खिलाफ दुनियाभर में एक साथ कार्रवाई की गई, जिससे 119 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इसके अलावा 208 संपत्तियां जब्त की गई।
यूरोपोल के बयान के अनुसार, जेनेसिस मार्केट को सबसे बड़े आपराधिक सुविधाकर्ताओं में से एक माना जाता था, जिसके निष्कासन के समय 1.5 मिलियन से अधिक बॉट लिस्टिंग कुल 2 मिलियन से अधिक पहचान थी। जेनेसिस विशेष रूप से डिजिटल प्रोडक्ट्स को बेचने का काम काम करता है, खासतौर से मालवेयर सॉफ्टवेयर से प्रभावित कंप्यूटर से निकाले गए ब्राउजर फिंगरप्रिंट्स। इन फिंगरप्रिंट्स में अक्सर कुकीज़, इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस, क्रेडेंशियल्स और अन्य ब्राउज़र या ऑपरेटिंग सिस्टम की डीटेल्स शामिल होती हैं और इन्हीं का इस्तेमाल साइबर अपराध करने वाले लोग एंटी फ्रॉड सॉल्यूशन को बायपास करने के लिए करते हैं।