ELECTION2018:कलेक्टर ने सुविधाएं देखीं तो एसपी ने सुरक्षा को लेकर किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण बैरा, पसान, लैंगा जैसे दूरस्थ मतदान केंद्रों तक पहुंचे कलेक्टर-एसपी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और पूरी सुरक्षा से मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित करने के लिए आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक एवं पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने जिले के दूरस्थ बैरा, पसान, लैंगा सहित लगभग 15 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदान केन्दों में फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाएं देखीं तो एसपी श्री मयंक श्रीवास्तव ने मतदाताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रों का निरीक्षण किया। आज सुबह कलेक्टर और एसपी पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर अचानक पहुंचे। बिंझरा के प्राथमिक शाला में एक साथ बने दो मतदान केंद्रों में व्यवस्था के तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए कलेक्टर ने एक मतदान केंद्र में प्रवेश का स्थान परिवर्तित करने को कहा वहीं जटगा में दिव्यांग मतदाताओं के लिए अधूरे रैम्प निर्माण कार्य को दो दिन में पूरा करने के निर्देश दिए। पसान क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों में भी उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण कर मतदान से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित उपस्थित सेक्टर अधिकारी को दिए। कलेक्टर द्वारा कई मतदान केंद्रों में शारीरिक निःशक्तों के लिए रैम्प निर्माण व प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पाली तानाखार विधानसभा के भंवरा और ंिसंघिया मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्रामीण मतदाताओं से चर्चा कर अपने मत का अनिवार्य रूप से उपयोग करने पे्ररित किया। कलेक्टर ने ग्रामीण मतदाताओं से चर्चा कर अपने मत का अनिवार्य रूप से उपयोग करने पे्ररित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस बल तैनाती को लेकर भी कलेक्टर से गहन विचार विमर्श किया।
मतदान केंद्रों में कलेक्टर ने 100 मीटर की परिधि के भीतर मतदाता सहायता केंद्र बनाने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपस्थित बीएलओ से मतदान केंद्रवार मतदाताओं की संख्या भी पूछी। कलेक्टर ने मतदान केंद्रवार दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदान के लिए केंद्र तक लाने की सुविधा भी देने के निर्देश दिए। मो.हक ने दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान केंद्रों में व्हील चेयर, छड़ी आदि की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अनुपस्थिति पर प्रधान पाठिका को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बैरा में स्थापित मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान शाला की प्रधानपाठिका अनुराधा देवांगन को स्कूल में अनुपस्थित पाया। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुराधा देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश उपस्थित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को दिए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!