- Advertisement -
कोरबा@M4S:काेरबा प्रेस क्लब के सदस्य एवं हरिभूमि के प्रसार प्रबंधक ओम फ्लैट निवासी अमित सिन्हा का दुखद निधन हाे गया। वे करीब 3 माह पहले घर जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हाे गए थे। उनका उपचार रायपुर के नारायणा हाॅस्पिटल में चल रहा था। जहां आज दाेपहर उन्हाेंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पत्नी व दाे छाेटे बच्चे समेत भाई व मां काे छाेड़ गए। प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने उनके निधन पर शाेक व्यक्त किया है।