बिलासपुर@M4S:कांग्रेस की शांति मशाल रैली में बने मंच पर कांग्रेसियो के चढ़ते ही धड़ाम से मंच गिरा गया जरूरत से ज़्यादा मंच पर चढ़ने से कमजोर मंच के चलते मंच धड़ाम से गिर गया, कांग्रेसी घायल हो गए, मंच गिरने से नाली का पानी सब नेताओं पर उड़ा सबके कपड़े खराब हो गए,,मंच टूटते ही सब एक दूसरे का सहारा लेने के फिराक में गिर पड़े , मंच में जैसे ही चंदन यादव चढ़े ,मोहन मरकाम चढ़े कार्यकर्ताओं का अभिवादन करने जैसे ही हाथ उठाया मंच भरभरा कर टूट गया।टूट मंच से बिना माइक के पीसीसी अध्यक्ष ने संबोधित किया ,चंदन यादव ने राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की। टूटे मंच में भी कांग्रेसी झूमे रहे , अव्यवस्था के बीच शांति मशाल यात्रा का समापन हुआ।