जांजगीर/चांपा@M4S: जिले में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, जांजगीर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा पोषण पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है तथा जिले के समस्त परियोजना में पोषण पखवाड़ा का आयोजन 20 फरवरी से 3 अप्रैल तक किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में पोषण पखवाड़ा का आयोजन कर किशोरी बालिका, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती महिलाओं हेतु मिलेट्स (मोटे अनाज ज्वार बाजरा कोदो कुटकी) श्री अन्न जो आयरन का स्त्रोत है जो माता एवं बच्चे के बेहतर विकास में कारगर है के सबंध में विस्तृत जानकारी भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विधानसभा एवं विधायक नारायण प्रसाद चंदेल, छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत यनिता यशवंत चन्द्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला भगवानदास गढ़वाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा जय थवाईत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य रोजगार गारंटी परिषद शेषराज हरवंश, सदस्य बाल संरक्षण आयोग पुष्पा पाटले, सदस्य, अनुसूचित जाति आयोग छ.ग. रमेश पैगवार, सदस्य उर्दू अकादमी गुलाबुद्दीन खान, सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड हरप्रसाद साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, नैला मंडी अध्यक्ष ब्यासनारायण कश्यप, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, दिनेश शर्मा, राघवेन्द्र कुमार सिंह, इंजीनियर रवि पांडेय, गुलजार सिंह, महिला बाल विकास समिति कुसुम कमलकिशोर साव, इंजिनियर प्रदीप पाटले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।