नई दिल्ली(एजेंसी):केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों के लिए महंगाई राहत की दरों में वृद्धि कर दी है। पहले यह भत्ता 38 फीसदी के हिसाब से मिलता था, अब इसे 42 फीसदी कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, डीए बढ़ोतरी पर सरकार के 12815 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस घोषणा के बाद केंद्रीय कर्मियों का वेतन बढ़ जाएगा। ऐसे में अगर किसी कर्मचारी का वेतन 18 हजार रुपये है और डीए में चार फीसदी की वृद्धि हुई है तो 42 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में प्रति माह लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे। एक लाख रुपये मूल वेतन पाने वाले कर्मियों को हर माह 4000 रुपये से ज्यादा का फायदा होगा।
केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनरों को गत वर्ष दीवाली से पहले महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत का तोहफा मिला था। तब भी केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। महंगाई राहत में भी इतनी ही वृद्धि हुई थी। वह भत्ता पहली जुलाई 2022 से प्रदान किया गया था। पहले इस महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत में हर वर्ष पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ोतरी होती थी। पिछले कुछ वर्षों से इस ट्रेंड में बदलाव देखा गया है। अब इन भत्तों को जारी करने की तिथि में दो-तीन माह की देरी हो रही है। गत वर्ष जुलाई से डीए में जो बढ़ोतरी होनी थी, वह सितंबर के अंत में हुई थी। दीवाली से पहले सरकारी कर्मियों को डीए/डीआर की सौगात प्रदान की गई।
चार फीसदी के हिसाब से वेतन में होगी इतनी बढ़ोतरी
अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है, तो 42 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे। 38 फीसदी के हिसाब से डीए 6840 रुपये बनता था, अब 42 फीसदी के हिसाब से 7560 रुपये हो जाएगा। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 720 रुपये का इजाफा होगा।
कर्मचारी का मूल वेतन 25 हजार रुपये है, तो उसे प्रतिमाह 1000 रुपये का फायदा होगा। 38 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 9500 रुपये बनता था, अब 42 फीसदी के हिसाब से वह राशि 10500 रुपये होगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 1000 रुपये का इजाफा हो जाएगा।
जिस कर्मी की बेसिक सेलरी 35 हजार रुपये है, तो उसे प्रतिमाह 1400 रुपये ज्यादा मिलेंगे। 38 फीसदी के हिसाब से उसे 13300 रुपये डीए मिलता था, अब 42 फीसदी के हिसाब से वह राशि 14700 रुपये होगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 1400 रुपये का इजाफा हो जाएगा।
45 हजार रुपये बेसिक सेलरी वाले कर्मी के लगभग 1800 रुपये बढ़ेंगे। मौजूदा समय में 38 फीसदी के हिसाब से डीए 17100 रुपये बनता है, 42 फीसदी के हिसाब से 18900 रुपये होगा। यानी डीए की दर में हुई बढ़ोतरी से उसके वेतन में 1800 रुपये का इजाफा हो जाएगा।
- ऐसे कर्मी, जिन्हें 52 हजार रुपये बेसिक सेलरी मिलती है, डीए बढ़ोतरी पर उन्हें हर माह 2080 रुपये से ज़्यादा का लाभ होगा। 38 फीसदी के हिसाब से डीए 19760 रुपये बनता था, अब 42 फीसदी के हिसाब से उसे 21840 रुपये मिलेंगे। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 2080 रुपये का इजाफा हो जाएगा।
- 70 हजार रुपये की बेसिक सेलरी वाले कर्मचारी को लगभग 2800 रुपये का फायदा होगा। 38 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 26600 रुपये बनता था, अब 42 फीसदी के हिसाब से डीए की राशि 29400 रुपये होगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 2800 रुपये का इजाफा हो जाएगा।
- 85,500 रुपये की बेसिक सेलरी पर लगभग 3420 रुपये का इजाफा होगा। 38 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 32490 रुपये बनता था, 42 प्रतिशत के हिसाब से वह राशि 35910 रुपये हो जाएगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 3420 रुपये का इजाफा होगा।
- एक लाख रुपये बेसिक सेलरी वाले कर्मियों के खाते में हर माह 4000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होगी। 38 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 38000 रुपये बनता था, अब 42 फीसदी के हिसाब से 42000 रुपये होगा। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 4000 रुपये का इजाफा हो जाएगा।