- Advertisement -
12 से 14 वर्ष में 47.44 व 15 से 17 वर्ष में 45 प्रतिशत नहीं हैं कवर
कोरबा@M4S:कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमितों की रफ्तार अब बढऩे लगी है। ऐसे में अगर कोरबा में फिर से कोरोना ने दस्तक दी तो हमारे युवा और किशोर चपेट में आने से कैसे बचेंगे, क्योंकि 60 फ़ीसदी से कम टीकाकरण हुआ है।
जिला स्वास्थ्य विभाग के19 मार्च को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 15 वर्ष से कम आयु, यानि 12 से 14 वर्ष तक के 47.44 प्रतिशत से अधिक किशोर अब भी कोविड-19 की दूसरी डोज से दूर हैं। इस आयु वर्ग में अब तक 32 हजार 167 समेत 52.56 प्रतिशत कोविड की दोनों डोज से कवर हो चुके हैं, जबकि इस आयु वर्ग मेंं अब तक 47 हजार 782 समेत 78.07 प्रतिशत किशोर पहला डोज लगवा चुके हैं। इसी क्रम में 15 से 17 वर्ष तक की आयु के में 44.9 प्रतिशत युवा व किशोर कोविड के दूसरी खुराक से दूर हैं। वैक्सिनेशन की मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो इस आयु वर्ग में अब तक 53 हजार 278 समेत 70.15 प्रतिशत ने पहली डोज व 41 हजार 853 समेत 55.10 प्रतिशत ने दूसरी डोज लगवा ली है।बूस्टर डोज से अब तक कवर किए जा चुके लोगों की बात करें तो हर आयु वर्ग को मिलाकर कुल 3 लाख 25 हजार 4 को बूस्टर डोज लग चुका है। इनमें 18 से 44 वर्ष आयु के एक लाख 54 हजार 408, 45 से 59 वर्ष की आयु के 96 हजार 775 लोग शामिल हैं। विकासखंड के अनुसार बूस्टर डोज से कवर किए जा चुके शहरी व ग्रामीणों की संख्या पर गौर करें तो करतला में 44991, कटघोरा 32867, कोरबा में 59665, पाली में 43176, पोड़ी में 38708 व अर्बन में 105597 समेत कुल 325004 कवर हो चुके हैं।
जिले में पॉजिटिविटी दर जीरो
कोरोना की एक बार फिर दस्तक ने लोगों को परेशान कर दिया है। हालांकि जिले में पॉजिटिविटी दर भी शून्य है और एक भी संक्रमित नहीं है। बावजूद इसके लोगों को अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से जिले की एक महिला की मौत हो गई। हालांकि उनका इलाज करीब दीगर जिले के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। महिला का पुत्र भी संक्रमित बताया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। पर दूसरी ओर लोगों ने खुद सोच लिया है कि कोरोना खत्म हो गया है। जबकि न तो सरकार और न ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसी कोई घोषणा की गई है। स्वास्थ्य विभाग लगातार निजी अस्पतालों के संपर्क में है। टेस्टिंग सेंटर अब भी एक्टिव हैं और अगर लोगों को संदेह है तो जाकर जांच कराएं। डॉक्टरों से मिलें।
बॉक्स
फैक्ट फाइल
15 से 17 वर्ष
ब्लॉक दूसरी डोज प्रतिशत
करतला 4956 54.00
कटघोरा 3903 38.99
कोरबा 9196 99.76
पाली 6015 48.08
पोड़ी 6180 50.80
अर्बन 11603 50.73
कुल 41853 55.10
—
12 से 14 वर्ष
ब्लॉक दूसरी डोज प्रतिशत
करतला 5216 70.53
कटघोरा 2842 35.24
कोरबा 5859 78.88
पाली 5043 50.03
पोड़ी 5618 57.31
अर्बन 7589 41.18
कुल 32167 52.56
(नोट- आंकड़े 19 मार्च 2023 तक की स्थिति में)