कोरबा@M4S:इस्लाम का मुबारक और पाक महीना रमजान शुरू हो चुका है । रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए काफी महत्व रखता है. इसमें लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस महीने में अल्लाह की इबादत करने से लोगों के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं।मुस्लिम समुदाय के बीच रमजान के महीने का बेहद खास महत्व होता है. रमजान को रमादान, कुरान का महीना और रोजे का महीना भी कहा जाता है. इस पूरे महीने में लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इस साल का रमजान का महीना आज से शुरू हो चुका है. इस्लामिक कैलेंडर में चांद का खास महत्व होता है और रमजान के महीने की शुरुआत चांद के दिखाई देने के बाद ही होती है. रमजान के साथ ही कई त्योहार मनाने से पहले भी चांद देखा जाता है.
जामा मस्जिद में हुआ रोजा अफ्तार
कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी ने प्रेस वियप्ति जारी कर बताया था की जामा मस्जिद में पूरे रमज़ान रोज़ा अफ्तार का इंतेजाम किया जायेगा जिसका आज पहला दिन था। आज का इफ्तार गुलामाने वारिश कमेटी के जानिब से किया गया था सैकड़ो लोगो ने रोज़ा अफ्तार किया। साथ ही आमिन सेखानी के जानिब से गौस पाक का न्याज रखा गया था लोगों को अफ्तार के बाद खाना भी खिलाया गया। इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के सरपरस्त कारी सैयद शब्बीर अहमद अशरफी जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिजवी ,सेक्रेटरी सैयद अशफाक अली व अब्दुल मजीद ताज, एहसान खान, बाबा खान, बिलाल खान ,सेख मंसूर ,आरिफ खान, सेखु,समेत पुरी युवा टीम उपस्थित थे।