बिलासपुरM4S– कांग्रेसी विधायक रामदयाल उईके की भाजपा में घर वापसी हो गई है. बिलासपुर में बीजेपी के पराष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली है. रामदयाल उईके ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए है. इस दौरान बिलासपुर में रामदयाल उईके जब बीजेपी में शामिल हो रही थे तब मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे. रमन सिंह ने कहा कि रामदयाल उईके के बीजेपी में वापस आने से बीजेपी और भी मजबूत होगी. बता दें कि रामदयाल उईके कोरबा जिले के पाली-तानाखार से मौजूदा विधायक है. वे यहां से तीन बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक बन चुके है। रामदयाल उइके उस वक़्त सुर्खियों में आये जब बीजेपी के विधायक रहते उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए सीट छोड़ दी थी इसके बाद से वे मरवाही छोड़ लगातार पाली तानाखार से चुनाव लड़ते जीत दर्ज कर रहे है। अजीत जोगी की नई पार्टी बनाने के बाद जब वे उसमे शामिल नहीं हुए तो पार्टी ने उन्हें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी थी। पिछले दिनों कोरबा के एक स्थानीय नेता को कांग्रेस प्रवेश कराने में नाकाम रहे उइके पार्टी के लगातार उपेक्षित महसूस कर रहे थे। भाजपा जॉइन करने के बाद अब देखना दिलचस्प रहेगा वे पाली तानाखार से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे या पार्टी उनको मरवाही सीट से जोगी परिवार के सामने करती है।