कोरबा@M4S:कोरबा में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर हिंदू क्रांति सेना और सर्व हिंदू समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा को लेकर कोरबा शहर वासियों सहित उप नगरीय क्षेत्रों के लोगों में भी का उत्साह देखने को मिल रहा है। विभिन्न प्रदेशों से आई झांकियों ने लोगों में रोमांच के साथ श्रद्धा का भाव भर दिया है।
शोभायात्रा के ठीक पहले मौसम ने अपनी बेरुखी दिखाई और मध्यम बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद भी आयोजको व नगर वासियो का उत्साह कम नहीं हुआ और बड़ी संख्या शोभायात्रा में शामिल हुए, कोसाबाड़ी से सर्व हिंदू समाज की शोभायात्रा झांकियों के साथ निकली तो वहीं हिंदू क्रांति सेना की शोभा यात्रा सीतामढ़ी से निकली, श्री राम जानकी मंदिर, सीतामढी में पूजा के बाद शोभायात्रा का शुरू हुई, जय श्रीराम के जयघोष से शहर गूंज रहा है, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया, लोगों को स्वल्पाहार, शरबत, पेयजल आदि का वितरण करने के लिए सेवाभावी व विभिन्न संगठनों के लोग जुटे।