कोरबा@M4S: ग्राम बरपाली के समीप सरगबुंदिया रेलवे साइडिंग के खिलाफ जनप्रतिनिधि लामबंद हो गए हैं। कोल साइडिंग संचालन से हो रही मानव समस्या को लेकर इसे बंद किये जाने की मांग की जा रही है। गत दिनों रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कोल साइडिंग बंद करने की मांग प्रशासन से की थी। अब छत्तीसगढ़ कंवर समाज प्रदेश सचिव व पूर्व जनपद अध्यक्ष करतला धनेश्वरी कंवर ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत बरपाली के समीप सरगबुंदिया में व्यवसायिक उद्देश्य एवं निहित स्वार्थ के लिए कोयला ढुलाई हेतु कुसंरचना कर रेलवे साइडिंग का संचालन किया जा रहा है, जबकि उक्त प्रस्तावित रेलवे साइडिंग जो कि ग्राम पंचायत के बिल्कुल समीप होने के कारण ग्रामवासियों व किसानों को राखड़ कोल डस्ट के कारण गुजर-बसर करना दुभर हो गया है। आसपास के गांव में लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत आ रही है, जानमाल का भी खतरा बना हुआ है। श्रीमती कंवर का कहना है कि स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा रेलवे साइडिंग संचालन का कड़ा विरोध किया जाता रहा है। जिसे देखते हुए जनहित में कोल साइडिंग संचालन प्रस्ताव की अनुमति को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। किसी प्रकार की जनहानि व दुष्परिणाम का जिम्मेदार प्रशासन होगा। अब देखना है कि लगातार शिकायतों के बाद जिला प्रशासन कोल साइडिंग पर क्या कार्यवाही करता है।